img-fluid

Samantha ने अपने साथ सीक्रेट काम करने का दिया बंपर ऑफर

May 13, 2024

मुंबई (Mumbai)। स्टार एक्ट्रेस सामंथा (star actress samantha) ने एक बंपर ऑफर (bumper offer) दिया है. एक सेलिब्रिटी और बिजनेसवुमन के तौर पर अपना दमखम दिखा रहीं, 37 साल की एक्ट्रेस (samantha) ने ऐलान किया कि लोगों के पास एक सुनहरा मौका है उनके साथ उनकी कंपनी में नौकरी करने का. सामंथा ने इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया.

सामंथा, जो कई ऑर्गेनाइजेशन के लिए कैंपेनर के रूप में काम कर रही हैं. एक एक्ट्रेस के रूप में काम करना जारी रखते हुए एक्ट्रेस बिजनेस भी कर रही हैं. कुछ साल पहले, सामंथा ने ‘साकी’ नाम से एक कपड़ों का ब्रांड स्थापित किया. तब से, उनके डिजाइनर परिधानों का ब्रांड बाजार में एक बड़ा चलन बन गया है.



बता दें कि सामन्था को ‘साकी’ ब्रांड भी बहुत पसंद है. सामंथा ने हाल ही में उन लोगों को एक मौका दिया है, जो उनके साथ काम करना चाहता है. अगर आप भी उस लिस्ट में हैं तो उनकी कंपनी में आपको काम आराम से मिल सकता है.
दरअसल, उनकी कंपनी में फैशन डिजाइन प्रबंधक/सहायक प्रबंधक, फैशन डिजाइन कार्यकारी, ब्रांड मार्केटिंग और दो और पद उपलब्ध हैं. एक्ट्रेस ने उपयुक्त उम्मीदवारों से विवरण भेजने का अनुरोध भी है. सैम ने इन नौकरियों में रुचि रखने वालों से विज्ञापन में दिए गए ईमेल पते पर अपना विवरण भेजने के लिए कहा. अब सामंथा इसके लिए अब जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.
नागा चैतन्य से तलाक के बाद सामंथा, जिस तरह की जिंदगी जी रही हैं और असल जिंदगी में जिस स्थिति में हैं, वह लोगों के बीच हमेशा चर्चा का विषय बनी रहती हैं. सामंथा अपनी निजी जिंदगी अपने हिसाब से जी रही हैं.
मायोसाइटिस का इलाज कराने के बाद अब फिर से सामंथा सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गई हैं और अपनी पोस्ट के जरिए माहौल गर्माना उन्होंने शुरू कर दिया है.
फिल्मों में सामंथा का स्टार स्टेटस, अक्किनेनी के परिवार में प्रवेश और फिर तलाक, मायोसाइटिस नामक एक दुर्लभ बीमारी, दोस्तों के साथ आनंद के पल, दूसरी शादी की जैसी खबरें.. सामंथा के बारे में कुछ न कुछ हमेशा नेट पर वायरल होता रहता है. पिछले कुछ महीनों से फिल्मों से दूर चल रहीं सामंथा फिर से फिल्मों पर फोकस करती नजर आ रही हैं. खबर है कि वह फिलहाल टॉलीवुड के साथ-साथ बॉलीवुड फिल्मों पर भी फोकस कर रही हैं.

Share:

  • बुझो तो जाने — आज की पहेली

    Mon May 13 , 2024
    13 मई 2024 1. प्रथम नहीं तो गज बन जाऊं, मध्य नहीं तो काज। लिखने-पढऩे वालों से कुछ, छिपा ना मेरा राज। उत्तर. ……कागज 2. तीन अक्षर का मेरा नाम, उलटा-सीधा एक समान। आता हूं खाने के काम, बूझो तो भाई मेरा नाम? उत्तर. …….डालडा 3. तीन अक्षर मेरा नाम, उलटा सीधा एक समान। सुभाष […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved