मुंबई (Mumbai)। सनी लियोनी (Sunny Leone) का टीवी से लेकर बॉलीवुड तक का सफर काफी शानदार रहा है. एक्ट्रेस ने टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 5’ में हिस्सा लेने के बाद सुर्खियां बटोरी थी. इस शो के बाद उन्हें इतना फेम मिला कि महेश भट्ट ने सनी लियोनी को अपनी फिल्म ‘जिस्म 2’ के लिए कास्ट कर लिया. इस फिल्म से सनी रातोंरात स्टार बन गई थीं. इन दिनों सनी लियोनी और तनुज विरवानी रियलिटी शो स्पिलट्सविला X5 को होस्ट कर रहे हैं.
स्पिलट्सविला X5 के आने वाले एपिसोड में ढेर सारा ड्रामा, इमोशन देखने को मिलेगा. एपिसोड में सनी लियोनी न केवल देवांगिनी व्यास को समझाती है, बल्कि टूटी हुई सगाई और धोखा खाने की अपनी दिल दहला देने वाली कहानी का खुलासा भी करती हैं. उन्होंने कहा, ‘अपने पति से मिलने से पहले मेरी भी एक बार सगाई हो चुकी थी. मुझे लग रहा था कि कुछ गलत है और सचमुच उस रिश्ते में कुछ गलत था, वह इंसान मुझे धोखा दे रहा है.’
‘वेडिंग वेन्यू भी हो गया था बुक’
उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने उससे सिर्फ इतना पूछा कि क्या वह अब मुझसे प्यार करता है, और उसने कहा, ‘नहीं, मैं अब तुमसे प्यार नहीं करता’, ये हमारी शादी से दो महीने पहले की बात है. हमारी शादी के लिए सब कुछ किया गया, पैसे दिए गए और वेडिंग वेन्यू भी बुक हो गया था. मेरी लाइफ का ये अब तक का सबसे बुरा एहसास था, फिर भगवान ने मेरे पति को मेरे लिए भेजा.’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved