img-fluid

एक्ट्रेस का खुलासा, जब धोखा मिलने पर सनी लियोनी की टूट गई थी शादी

April 07, 2024

मुंबई (Mumbai)। सनी लियोनी (Sunny Leone) का टीवी से लेकर बॉलीवुड तक का सफर काफी शानदार रहा है. एक्ट्रेस ने टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 5’ में हिस्सा लेने के बाद सुर्खियां बटोरी थी. इस शो के बाद उन्हें इतना फेम मिला कि महेश भट्ट ने सनी लियोनी को अपनी फिल्म ‘जिस्म 2’ के लिए कास्ट कर लिया. इस फिल्म से सनी रातोंरात स्टार बन गई थीं. इन दिनों सनी लियोनी और तनुज विरवानी रियलिटी शो स्पिलट्सविला X5 को होस्ट कर रहे हैं.



जब धोखा मिलने पर सनी की टूट गई थी शादी
हाल ही में स्पि्लट्सविला X5 के एपिसोड में सनी लियोनी ने रिश्ते में धोखा खाने के बारे में खुलासा किया. एक्ट्रेस ने देवांगिनी व्यास को समझाने के लिए अपनी पर्सनल लाइफ को शेयर किया. एमटीवी स्पि्लट्सविला X5 के एक एपिसोड में सनी लियोन रिश्ते में धोखा खाने के अपने दिल दहला देने वाले अनुभव को शेयर करती नजर आएंगी.

स्पिलट्सविला X5 के आने वाले एपिसोड में ढेर सारा ड्रामा, इमोशन देखने को मिलेगा. एपिसोड में सनी लियोनी न केवल देवांगिनी व्यास को समझाती है, बल्कि टूटी हुई सगाई और धोखा खाने की अपनी दिल दहला देने वाली कहानी का खुलासा भी करती हैं. उन्होंने कहा, ‘अपने पति से मिलने से पहले मेरी भी एक बार सगाई हो चुकी थी. मुझे लग रहा था कि कुछ गलत है और सचमुच उस रिश्ते में कुछ गलत था, वह इंसान मुझे धोखा दे रहा है.’

‘वेडिंग वेन्यू भी हो गया था बुक’

उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने उससे सिर्फ इतना पूछा कि क्या वह अब मुझसे प्यार करता है, और उसने कहा, ‘नहीं, मैं अब तुमसे प्यार नहीं करता’, ये हमारी शादी से दो महीने पहले की बात है. हमारी शादी के लिए सब कुछ किया गया, पैसे दिए गए और वेडिंग वेन्यू भी बुक हो गया था. मेरी लाइफ का ये अब तक का सबसे बुरा एहसास था, फिर भगवान ने मेरे पति को मेरे लिए भेजा.’

Share:

'खरगे ने अनजाने में किया मोदी-शाह के गेमप्लान का खुलासा', कांग्रेस का BJP पर बड़ा आरोप

Sun Apr 7 , 2024
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा एक जनसभा में अनुच्छेद 370 की जगह 371 बोलने पर विवाद बढ़ता जा रहा है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। पहले जहां केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने खरगे को आड़े हाथ लिया। वहीं, अब कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने शाह पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved