मुंबई: अपनी बोल्डनेस और विवादों के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस पूनम पांडे (Poonam Pandey) की अचानक मौत (Death) हो गई है. उनके मैनेजर (manager) ने इस खबर की पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि पूनम सर्वाइकल कैंसर (cervical cancer) से पीड़ित थीं. इस खबर के सामने आने के बाद से सभी शॉक में हैं.
इंस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्ट
32 साल की पूनम पांडे सर्वाइकल कैंसर का सामना कर रही थीं. इस बात का खुलासा एक्ट्रेस की टीम ने अपने बयान में किया है. सोशल मीडिया पर पूनम पांडे के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से उनकी टीम ने आधिकारिक बयान जारी किया है. इसमें बताया लिखा गया है, ‘आज की सुबह हम सभी के लिए बहुत मुश्किल है. ये बताते हुए हमें दुख हो रहा है कि हमारी प्यारी पूनम को हमने सर्वाइकल कैंसर के हाथों खो दिया है. हर जिंदा चीज जो उनके कॉन्टैक्ट में आया उन्होंने से पूरा प्यार और दयालुभाव दिया. इस दुखभरी घड़ी में हम प्राइवसी की रिक्वेस्ट फैंस से करते हैं ताकि हम उन्हें प्यार से याद का सकें.’
पूनम पांडे के इंस्टाग्राम से शेयर हुई इस पोस्ट ने सोशल मीडिया यूजर्स को परेशान कर दिया है. कई यूजर्स ने पोस्ट पर कमेंट कर पूछा है कि क्या ये मजाक है. क्या पूनम की टीम किसी प्रोजेक्ट के प्रचार के लिए ये पैंतरा आजमा रही हैं. क्या वो सर्वाइकल कैंसर को लेकर जागरूकता फैलाना चाहती हैं या फिर कहीं उनका अकाउंट हैक तो नहीं हो गया?
मैनेजमेंट टीम ने बताया, ‘पूनम को कुछ वक्त पहले कैंसर से पीड़ित पाया गया था. ये आखिरी स्टेज का कैंसर था. वो यूपी में अपने होमटाउन में थीं और वहीं से इलाज करवा रही थीं. उनका अंतिम संस्कार भी वहीं होगा. अभी हमें इस बारे में और डिटेल्स मिलना बाकी है.’
पूनम की मैनेजर ने कही ये बात
पूनम पांडे की मैनेजर निकिता शर्मा ने खुद इस दिल दुखाने वाली खबर का ऐलान किया. उन्होंने कहा, ‘पूनम पांडे इंडस्ट्री का ही चमकता सितारा नहीं थीं, बल्कि वो लोगों के लिए ताकत और सहनशक्ति का भी उदाहरण थीं. उनकी खराब होती तबीयत के बीच उनकी हिम्मत सभी में दाद देने वाली थी. हम उनकी मौत के बारे में सोच रहे हैं. लेकिन साथ ही हमें याद रखना चाहती कि सर्वाइकल कैंसर कितनी बड़ी परेशानी है और इसे लेकर जागरूकता फैलानी चाहिए.’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved