पूजा अपने पहले बच्चे को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। बेबी के वेलकम की पूरी तैयारियां हो चुकी हैं। हाल ही में पूजा बनर्जी ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटोशूट कराया था जो इस सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है । कुणाल वर्मा इनमें बेबी बंप किस करते हुए नजर आ रहे हैं। जबकि दूसरे फोटो में दोनों एक साथ वर्कआउट भी करते दिखाई दे रहे हैं।
पूजा बनर्जी का कहना है कि “जिंदगी रोज बदल रही है। हम दोनों ही उस दिन का इंजतार कर रहे हैं जब बेबी आएगा। हालांकि कोरोना महामारी को देखते हुए दोनों ही ज्यादा से ज्यादा समय घर पर बिता रहे हैं। दोनों ही घर में वर्कआउट साथ में कर रहे हैं।
विदित हो कि पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा ने मार्च के महीने में ही कोर्ट मैरिज कर ली थी। इसकी जानकारी पूजा ने इंस्टाग्राम पोस्ट कर दी थी। इसके बाद 15 अप्रैल को दोनों पारंपरिक रीति-रिवाज से शादी करने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरस के कारण ऐसा नहीं हो पाया। अब सुनने में आ रहा कि नए मेहमान के बाद जल्द ही शादी कर लेंगी।
पूजा ने बताया कि वह पहले बच्चे के होने बाद पारंपरिक तरीके से शादी करेंगी। पूजा बनर्जी ने इस साल अप्रैल में अपने दोस्त और टीवी के मशहूर एक्टर कुणाल वर्मा से शादी की थी। पूजा और कुणाल काफी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved