• img-fluid

    इस फिल्‍म से डेब्यू कर रही है अभिनेत्री Palak Tiwari, अक्टूबर में होगी रिलीज

  • September 22, 2021

    मुंबई। मशहूर टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की बेटी (daughter) पलक तिवारी (Palak Tiwari) अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं. वह ऐसी सेलेब्रिटी हैं जिन्होंने डेब्यू(debut) के पहले ही लोगों के दिलों को जीत लिया है. वहीं अब खबर है कि उनकी पहली फिल्म ‘रोजी: द सैफरन चैप्टर’ (Rosie: The Saffron Chapter) अक्टूबर में रिलीज होगी.



    इस बात की पुष्टि फिल्म की निर्माता प्रेरणा वी. अरोड़ा (Producer of the film Prerna V. Arora) ने की है. फिल्म की रिलीज के बारे में बोलते हुए फिल्म की निर्माता प्रेरणा वी. अरोड़ा (Producer of the film Prerna V. Arora) ने कहा, ‘हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि ‘रोजी’ इस अक्टूबर में रिलीज होगी. यह फिल्म नोएडा में हुई एक वास्तविक जीवन की घटना पर आधारित है और इस फिल्म में हमारा मुख्य फोकस ‘अकाल मृत्यु’ और परिवार और दोस्तों पर उनके प्रभावों के बारे में है.
    रिलीज किए गए टीजर ने पहले ही दर्शकों को कहानी में एक झलक दी है और उनसे मिली प्रतिक्रिया दिल को छू लेने वाली थी. हम यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते कि दर्शक फिल्म पर कैसे प्रतिक्रिया देते हैं.’
    फिल्म पुणे, लखनऊ और अन्य शहरों सहित भारत के विभिन्न स्थानों पर फिल्माई गई एक डरावनी प्रेम कहानी है. फिल्म में अरबाज खान, तनीषा मुखर्जी भी हैं और फिल्म का निर्देशन विशाल रंजन मिश्रा ने किया है.

    Share:

    नवंबर से अमेरिका भी जा सकेंगे पर्यटक कोविशील्ड के दोनों डोज जरूरी

    Wed Sep 22 , 2021
    अमेरिका ने भी खोले द्वार, हर माह पांच हजार से ज्यादा यात्री जाते थे अमेरिका इन्दौर।अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों ( international tourists) के लिए अच्छी खबर है। नवंबर से भारतीय (Indian) पर्यटक एक बार फिर अमेरिका (America)भी जा सकेंगे, लेकिन वे ही पर्यटक अमेरिका (america)जा सकेंगे, जिन्होंने कोविशील्ड (Covishild) के दोनों डोज (Dose)  लगवा लिए हैं। अमेरिका […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved