नई दिल्ली । मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का जबसे अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के साथ ब्रेकअप हुआ है, तबसे किसी आदमी के साथ अगर उनकी फोटो सामने आती है तो लोग उनका नाम उस शख्स के साथ जोड़ने लगते हैं। अब हाल ही में मलाइका की फोटो स्टाइलिस्ट राहुल विजय (Rahul Vijay) के साथ वायरल हुई जिसके बाद लोगों ने दोनों का नाम जोड़ना शुरू कर दिया था। लेकिन अब सच सामने आ गया है।
क्या है सच
एचटी सिटी की रिपोर्ट के मुताबिक मलाइका की लाइफ में कोई नहीं है। मलाइका के क्लोज सोर्स ने एचटी सिटी से बात करते हुए कहा, प्लीज अपने फैक्ट्स चेक करें। वह सिंगल और हैप्पी हैं। राहुल विजय उनके बेटे अरहान के स्टाइलिस्ट हैं और उनके दोस्त भी। बस बात यही खत्म हो जाती है। यह अफवाह बकवास है।
क्यों आईं अफवाह
दरअसल, यह सब तब शुरू हुआ जब विजय ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एपी ढिल्लों के मुंबई कॉन्सर्ट से मलाइका के साथ फोटो शेयर की। फोटो शेयर करने के साथ उन्होंने लिखा था रुको…क्या यह मलाइका का कॉन्सर्ट है। दोनों की सेल्फी भी वायरल हो रही थी। खैर जो फैंस सोच रहे थे कि दोनों के बीच रोमांटिक कनेक्शन हैं, उन्हें बता दें कि ऐसा कुछ नहीं है।
अर्जुन ने कन्फर्म किया था ब्रेकअप
बता दें कि मलाइका और अर्जुन का इसी साल ब्रेकअप हुआ है। खबरें तो काफी समय से आ रही थीं, लेकिन कन्फर्म तब हुआ जब अर्जुन कपूर ने खुद सिंघम अगेन के प्रमोशन के दौरान खुद को सिंगल बताया था। दरअसल, एक इवेंट में अर्जुन को देखकर किसी ने मलाइका का नाम चिल्लाया। इस पर अर्जुन ने कहा था नहीं अब मैं सिंगल हूं, रिलैक्स करो।
वैसे अभी तक मलाइका ने ब्रेकअप पर खुलकर बात नहीं की है। वह इस मामले पर चुप ही रहती हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर करती रहती हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved