• img-fluid

    एक्ट्रेस लीजा हेडन समंदर में हुई हादसे का शिकार, ऐसे गिरी लहरों के बीच

    December 08, 2021

    मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (bollywood actress Kangana Ranaut) की सुपरहिट फिल्म ‘क्वीन’ (Queen) से लोगों का ध्यान खींचने वाली एक्ट्रेस लीजा हेडन (Lisa Haydon) आज भी सोशल मीडिया पर लोगों की फेवरेट लिस्ट में शुमार हैं. बॉलीवुड की चंद फिल्मों में अपने हुनर का जलवा दिखाने वाली लीजा हेडन (Lisa Haydon) इन दिनों अपनी शादीशुदा जिंदगी काफी अच्छे से बिता रही हैं. उनका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.


     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Lisa Lalvani (@lisahaydon)

    लीजा हेडन (Lisa Haydon) ने ये वीडियो अपनी इंस्टाग्राम वॉल पर शेयर किया है. वह काफी दमदार अंदाज में ऊंची-ऊंची लहरों के बीच वेब बोर्ड पर सर्फिंग(web board surfing) करती हुईं नजर आ रही हैं. उनका अंदाज इतना परफेक्ट है कि वह बिना डरे हर लहर से लड़ने के लिए तैयार दिख रही हैं. लेकिन इसी बीच एक लहर में उनका बैलेंस बिगड़ जाता है और वह सीधी समंदर में डूबती नजर आती हैं.
    लीजा हेडन (Lisa Haydon) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘360 की पहली कोशिश, लेकिन सॉलिड 180 हो गया.’ दरअसल लीजा बोर्ड पर ही पूरा घूमने की प्रेक्टिस कर रही थीं और वह इसे करते हुए गिर गईं तो उन्होंने इस प्रयास की असफलता को मजाकिया अंदाज में शेयर किया है.

    आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब लीजा हेडन (Lisa Haydon) को समंदर में करतब करते देखा गया हो. वह आए दिन समंदर के पानी में खेलती नजर आती हैं. लीजा अपने बच्चों के साथ आए दिन बीच पर धूप सेंकते हुए तस्वीरें शेयर करती हैं. इसलिए उनके फैंस उन्हें वॉटर बेबी बुलाते हैं.

    गौरतलब है कि जून में लीजा (Lisa Haydon) की तीसरी डिलीवरी हुई थी. उन्होंने बेटी को जन्म दिया था. बता दें कि अक्टूबर 2016 में लीजा ने अपने ब्वॉयफ्रेंड डिनो लालवानी से शादी की. कपल ने एक साल तक डेट किया था. लीजा ने 2017 में बेटे जैक को जन्म दिया. दूसरे बेटे लियो का जन्म 2020 में हुआ.

    Share:

    जिंदगी की उलझनों से घबराए नवदंपति ने मौत को गले लगाया

    Wed Dec 8 , 2021
    लसूडिय़ा थाना क्षेत्र की सिंगापुर टाउनशिप में रहने वाले बैंककर्मी और पत्नी ने जहर खाया इंदौर। नवदंपति (newly married) ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पहले दोनों ने एक सुसाइड नोट लिखा और फिर सल्फास की गोलियां (sulfas tablets) खाकर जान दे दी। पहले दोनों को पड़ोसियों ने देखा और फिर पुलिस (police) को बुलाया। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved