img-fluid

कोरोना की चपेट में आईं एक्ट्रेस लारा दत्ता, बीएमसी ने घर को किया सील

March 25, 2022


मुंबई। कोरोना के मामले कम हो रहे हैं और धीरे-धीरे कोरोना से संबंधित नियमों में ढील दी जाने लगी है। लेकिन चौथी लहर की आशंका ने चिंताएं बढ़ा दी हैं। कोरोना के नए वैरिएंट की पहचान हो चुकी है। ऐसे में जरूरी है कि कोरोना को लेकर बिल्कुल भी कोताही ना बरती जाए। इस बीच बॉलीवुड से कोरोना को लेकर खबर आई है। अभिनेत्री लारा दत्ता का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव निकला है।


बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC) ने कदम उठाते हुए उनके घर को सील कर दिया है और उस क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। बीएमसी ने शुक्रवार को लारा दत्ता के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनका घर सील कर दिया है। ई-टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि लारा दत्ता का कोरोना संक्रमित हो गई हैं। सूत्र ने बताया कि उनका परिवार वायरस की चपेट में नहीं आया है।

लारा दत्ता की फिल्मों की बात करें तो वह पिछली बार अक्षय कुमार के सथ बेलबॉटम में नजर आई थीं। इसमें वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में थीं। फिल्म में लारा दत्ता को देखकर पहचान पाना मुश्किल था। फिल्मों के अलावा लारा दत्ता ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बिजी हैं। उनकी हालिया वेब सीरीज Hiccups and Hookups, हुकअप और कौन बनेगगी शिखरवटी थी।

Share:

Jubin Nautiyal ने Nikita Dutta संग सगाई पर तोड़ी चुप्पी, बता दिया रिश्ते का सच

Fri Mar 25 , 2022
मुंबई: जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) और एक्ट्रेस निकिता दत्ता (Nikita Dutta) रिलेशनशिप की तमाम खबरों के बीच कई मौके पर एक साथ नजर आए. सोशल मीडिया पर जुबिन और निकिता की ऐसी फोटोज भी वायरल हो रही हैं, जिसमें घुटनों पर बैठकर जुबिन निकिता का अंगूठी पहनाते नजर आ रहे हैं. ऐसी तस्वीरें के सामने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved