मुंबई। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले अभिनेता आमिर खान (Aamir khan) को लेकर उनकी सह-कलाकार ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। टीवी शो ‘शक्तिमान’ में अभिनय के लिए मशहूर अभिनेत्री किटू गिडवानी (Kittu Gidwani) ने हाल ही में अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म ‘होली’ के बारे में बात की, जिसमें आमिर खान भी थे। साल 1984 में किटू ने फिल्म में एक बोल्ड कॉलेज कैंपस लड़की की भूमिका अदा की थी। अभिनेत्री ने बताया कि एक किसिंग सीन के दौरान आमिर खान घबरा गए थे, क्योंकि वह बॉलीवुड में नए थे।
जब किस करते हुए घबरा जाते थे आमिर
अभिनेत्री किटू गिडवानी ने सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक साक्षात्कार में साझा किया, “आमिर ने तब सिनेमा में अपना करियर शुरू ही किया था। वह एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें सिनेमा से प्यार है। वह रचनात्मक थे। मुझे नहीं पता था कि आमिर खान कौन हैं। वह बहुत शांत व्यक्ति थे। वह सभी बहुत विनम्र और शांत थे। जब हमें किस करना होता था तो वह बहुत घबरा जाते थे। वह भी उतने ही घबराते थे जितनी की मैं घबराती थी। वह उस समय बहुत सरल अभिनेता थे। मैं उन्हें अपना दोस्त कह सकती हूं।”
नसीरुद्दीन शाह को बताया विनम्र
वहीं, अभिनेत्री ने नसीरुद्दीन शाह के साथ काम करने के अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा, “जब वह अपने सह-कलाकारों के सामने आते हैं, तो वह काफी विनम्र होते हैं। मैं उनके थिएटर ग्रुप, मोटली क्रू में शामिल हो गई। हमारे लिए, काम अधिक महत्वपूर्ण था। नसीर के लिए, काम ही पूजा है। वह हमारे दोस्त थे, लेकिन मैंने उन्हें अपने गुरु के रूप में देखा।” अभिनेत्री ने कई डेली सोप धारावाहिकों में भी काम किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved