img-fluid

एक्ट्रेस कंगना ने कहा-सलमान हैं उनके अच्‍छे दोस्‍त

May 18, 2022


बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बेबाक अंदाज और बॉलीवुड ( Bollywood) सुपरस्टार्स की तीखी आलोचना के लिए जानी जाती हैं. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने हाल में एक इंटरव्यू दिया है. उन्होंने कहा है कि बकौल कंगना, ‘वह और सलमान खान (Salman Khan) अच्छे दोस्त’ हैं.

 

बॉलीवुड क्वीन (Bollywood Queen) ने इंटरव्यू में कहा, ‘ऐसा नहीं है कि मैं बॉलीवुड पार्टियों में नहीं जाती, मैं जहां चाहती हूं वहां जाती हूं. सलमान (Salman Khan) मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं, उसने पार्टी में बुलाया तो मैं चली गई. वैरी सिंपल.’ फैंस को सलमान खान और कंगना रनौत की दोस्ती की झलक तब भी मिली, जब सलमान ने कंगना को उनकी आने वाली फिल्म ‘धाकड़’ के लिए चीयर किया.’



सलमान ने फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, ‘विशिंग टीम #धाकड़ द वेरी बेस्ट! @kanganaranaut @rampal72 @smaklai.” कंगना ने सलमान (Salman Khan) की पोस्ट को री-शेयर करते हुए लिखा, ‘थैंक्यू माय दबंग हीरो हार्ट ऑफ गोल्ड… मैं फिर कभी नहीं कहूंगी कि मैं इस इंडस्ट्री में अकेली हूं. पूरी धाकड़ टीम की तरफ से धन्यवाद.’

कंगना (Kangana Ranaut) ने अक्सर अपनी फिल्मों को बढ़ावा नहीं देने के लिए अपने समकालीन लोगों की आलोचना की है. इंटरव्यू में कंगना रनौत इस बात का उल्लेख भी किया. कंगना के मुताबिक, एक समय था जब वह अभिनेताओं और निर्माताओं से अपनी फिल्मों को प्रमोट करने के लिए मैसेज भेजने का आग्रह करती थीं. बिल्कुल उसी तरह, जैसे वह उनकी फिल्मों के लिए करती थीं. लेकिन उन्होंने देखा कि दूसरे एक्टर्स उनकी फिल्मों के लिए ऐसा नहीं करते थे. इसलिए बाद में उन्होंने भी यह सब करना बंद कर दिया. अब वह इन सबसे ऊपर उठ चुकी हैं और अपने दम पर काम करती हैं.

Share:

MP में खरीदी की डेट बढ़ने के बाद भी किसानों की दिलचस्पी नहीं

Wed May 18 , 2022
बैतूल। खुला बाजार में गेहूं (wheat in open market) के अच्छा दाम मिलने से जिले के बहुसंख्यक किसानों द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने से तौबा कर कृषि उपज मंडियों (agricultural produce markets) में गेहूं बेचा था। समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी (buy wheat) की अंतिम तिथि 16 मई निर्धारित की थी परंतु खुले बाजार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved