नई दिल्ली (New Dehli)। कंगना रनौत(Kangana Ranaut) और जावेद अख्तर की कानूनी (Javed Akhtar’s legal)लड़ाई कई साल से चल रही है। जावेद ने कंगना के खिलाफ आपराधिक मानहानि शिकायत (criminal defamation complaint against)की थी जिसकी सुनवाई में कंगना कठघरे (kangana kathghare)में खड़ी हुईं। शिकायत 2020 में सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या के बाद रानौत के एक टीवी इंटरव्यू से जुड़ा है। इस दौरान कंगना ने कोर्ट को बताया कि सुशांत ने शिकायत की थी कि फिल्म इंडस्ट्री में आउटसाइडर को कैसे परेशान किया जाता है। मैंने भी उतपीड़न की शिकायत की जो फिल्म इंडस्ट्री में झेलती हूं बतौर आउटसाइडर।
कंगना को आया आत्महत्या का विचार
कंगना ने इस दौरान यह भी बताया कि उनके मन में भी आत्महत्या का विचार आया था। जब मुझे सुशांत के आत्महत्या के बारे में पता चला तो मुझपर इसका काफी असर पड़ा था। कंगना ने बताया कि 2016 में जब उनकी और ऋतिक की कॉन्ट्रोवर्सी चल रही रही थी तब जावेद अख्तर ने उन्हें अपने घर बुलाया और धमकी दी। हालांकि जावेद ने एक्ट्रेस के इस दावे को गलत बताया।
इस वजह से लिया जावेद का नाम
कंगना का कहना है कि इस मीटिंग के बाद वह काफी डिप्रेस हो गई थीं। कंगना ने सफाई दी कि इंटरव्यू के फ्लो में उन्होंने जावेद अख्तर का नाम ले लिया था। कंगना का यह भी कहना है कि उस इंटरव्यू के जरिए वह लोगों को बताना चाहती थीं कि आउटसाइडर्स को फिल्म इंडस्ट्री में किस तरह ट्रीट किया जाता है। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि उनका नेचर नहीं है कि वह उन्हें टारगेट करें जो उन्हें टारगेट करता है।
कंगना को अब जावेद के वकील द्वारा क्रॉस एग्जामिनेशन किया जाएगा अगली डेट पर। इससे पहले कंगना ने कोर्ट के सवालों का जवाब देने के लिए अपना बयान दर्ज करवाया था। बता दें कि कंगना ने भी साल 2021 में काउंटर कम्पलेंट दर्ज की थी जिसकी सुनवाई फिलहाल रुकी है क्योंकि जावेद अख्तर ने इसे डिंडोशी सेशन कोर्ट में चुनौती दी थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved