बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत इन दिनों मनाली की खूबसूरत वादियों में सर्दियों का मजा ले रही है। कंगना रनौत इन दिनों मनाली में अपने परिवार के साथ है। हाल ही में कंगना उदयपुर में अपने भाई अक्षत की शादी सामारोह में भी शामिल हुई थी। सोशल मीडिया पर सक्रीय रहने वाली कंगना ने मंगलवार को ट्विटर पर अपनी कुछ तस्वीरें फैंस के साथ साझा की है, जिसमें वह सर्दियों के मौसम में धूप का मजा लेते हुए दिखाई दे रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा-‘सुप्रभात दोस्तों…मनाली बहुत खूबसूरत और ठंडा है। आज सुबह की शुरुआत में यहां का तापमान माइनस दो डिग्री था।यदि हम प्रकृति की धुन पर डांस करना सीखे तो सभी मौसम खूबसूरत है!’ सोशल मीडिया पर कंगना की इन तस्वीरों को काफी पसंद किया जा रहा है। वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना जल्द ही ए एल विजय द्वारा निर्देशित फिल्म ‘थलाइवी’ में नजर आएगी। इस फिल्म के अलावा कंगना रजनीश घई द्वारा निर्देशित फिल्म धाकड़ में एक्शन अवतार में नजर आएगी। इसके अलावा कंगना रनौत सर्वेश मेवाड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म तेजस में भी लीड रोल में नजर आएंगी। इस फिल्म में वह फाइटर पायलट की भूमिका में होगी।