img-fluid

अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज ने भी की काम पर वापसी

October 14, 2020

कोरोना काल में लम्बे समय बाद निर्माताओं ने फिल्मों की शूटिंग शुरू कर दी है और धीरे-धीरे सभी काम पर वापसी कर रहे हैं। हाल ही में अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज ने भी काम पर वापसी कर ली है। इसकी जानकारी जैकलीन ने सोशल मीडया के जरिए फैंस को दी।
जैकलीन ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में जैकलीन क्रू मैंबर्स के साथ नजर आ रही हैं। सभी मास्क लगाए हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं इस तस्वीर में जैकलीन के सामने मेकअप का सामान भी रखा हुआ नजर आ रहा है। इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए जैकलीन ने लिखा-‘मैं भूल गई थी कि शूट की लाइफ मस्त होती है। वापसी के लिए आभारी हूं।’
सोशल मीडिया पर जैकलीन की इस तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा हैं। हालांकि यह अभी साफ नहीं हो पाया हैं कि जैकलीन किसी फिल्म की शूटिंग कर रही हैं या किसी कमर्शियल की। वर्कफ्रंट की बात करें तो जैकलीन ने साल 2009 में आई फिल्म अल्लाद्दीन से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद वह बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आई, जिसमें हाउसफुल, मर्डर 2, किक, रॉय, अ फ्लाइंग जैट, रेस 3 आदि शामिल हैं।
इसके अलावा जैकलीन कई म्यूजिक एलबम और वेब सीरीज में भी नजर आई हैं। उन्होंने अपने शानदार अभिनय से बहुत कम समय में बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बना ली है। जैकलीन जल्द ही लक्ष्य राज आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म ‘अटैक’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में होंगे।

Share:

  • रेलवे यूनियन की चेतावनी, लगा देंगे देशव्यापी हड़ताल

    Wed Oct 14 , 2020
    नई दिल्ली । भारतीय रेलवे कर्मचारियों के संगठन नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमैन (एनएफआईआर) (National Federation of Indian Railwaymen-NFIR) ने केंद्र सरकार से रेलकर्मियों की लंबित मांगों पर गंभीरता से विचार करने की चेतावनी देते हुए कहा कि बोनस की मांग पूरी नहीं होने पर देशव्यापी हड़ताल (Strike) की जाएगी। एनएफआईआर (NFIR) के महामंत्री डॉ. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved