नई दिल्ली: ‘बिग बॉस 13’ के विजेता और बेहद पॉपुलर एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का आज (गुरुवार को) अचानक देहांत हो गया है. हार्ट अटैक की वजह से सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया. उनकी उम्र अभी 40 साल ही थी. एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला को चाहने वालों की संख्या करोड़ों में थी.
एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की मौत से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में दुख की लहर छा गई है. एक्ट्रेस सना खान सिद्धार्थ के निधन पर फूट-फूट कर रोईं. उन्होंने कहा कि ये बहुत ही शॉकिंग है. मैं उन्हें पर्सनल तौर पर जानती थी. मुझे अभी यकीन नहीं हो रहा है. इस मुश्किल घड़ी में ऊपरवाला उनके परिवार को ताकत दे. वो बहुत अच्छे इंसान थे.
एक्टर शरद केलकर ने कहा कि ये बहुत चौंकाने वाला है. जिंदगी का कोई भरोसा नहीं है. उनकी आत्मा को शांति मिले.
Totally Numb! This is beyond shocking! Life is so unpredictable. May his soul rest in peace🙏🏻 #SiddharthShukla pic.twitter.com/OjvCBDXN94
— Sharad Kelkar (@SharadK7) September 2, 2021
पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि जीवन कितना नाजुक है इसका एक और रिमाइंडर. सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार और उनके दोस्तों के साथ मेरी संवेदनाएं. ओम् शांति.
Another reminder of how fragile life is.
Heartfelt condolences to #SiddharthShukla ‘s family and friends.
Om Shanti pic.twitter.com/zTinZmyaJ5— Virender Sehwag (@virendersehwag) September 2, 2021
फिल्ममेकर अशोक पंडित ने कहा कि मेरी संवेदनाएं सिद्धार्थ शुक्ला के परिजनों के साथ हैं. 40 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. उनका जान एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ा नुकसान है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved