img-fluid

एक्ट्रेस Esha Gupta ने सुनाई आपबीती, प्रोड्यूसर संग नहीं सोई तो नहीं मिला फिल्‍म में काम

October 30, 2021

बॉलीवुड की सुपरबोल्ड एक्ट्रेसेस में शुमार ईशा गुप्ता (Esha Gupta among superbold actresses) ने अपना एक्टिंग डेब्यू इमरान हाशमी संग फिल्म ‘जन्नत 2’ (Jannat 2) से किया था इसके बाद ईशा राज 3डी, हमशक्ल, रुस्तम, पलटन और बादशाहों जैसी फिल्मों में नजर आईं थी।
बता दें कि ईशा को उनकी खूबसूरती और बोल्डनेस के लिए जाना जाता है। वह आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। अब ईशा ने एक और बॉलीबुड की काली करतूत का खुलासा किया है। जिसमें उन्‍होंने बताया है कि कैसे एक प्रोड्यूसर के साथ सोने से इनकार करने पर उन्हें फिल्म में काम करने से मना कर दिया।
ईशा ने कहा कि बॉलीवुड के एक जाने-माने प्रोड्यूसर मुझे सिर्फ इसलिए फिल्म से निकालना चाहते थे क्योंकि मैंने उनके साथ हमबिस्तर होने से इनकार कर दिया था।.’ उन्होंने बताया कि स्ट्रगल के दिनों में मैं मेकअप आर्टिस्ट के साथ अपना रूम शेयर करती थी। मैंने इसके लिए बहाना बनाया था कि मैं नई हूं और डरी हुई हूं इसलिए यहां अकेले नहीं सो पाऊंगी, लेकिन असलियत में मैं कि सी भूत-प्रेत से नहीं बल्कि एक इंसान से डरती थी।


 

View this post on Instagram

 

A post shared by Esha Gupta (@egupta)


ईशा ने अपने डर के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैंने एक इंसान का गंदा रूप देखा था, जिससे मैं बेहद डर गई थी। फिल्म की शूटिंग के बीच में ही प्रोड्यूसर ने मुझसे कहा कि वो मेरे साथ काम नहीं करना चाहते हैं। तब तक मैं 5 दिन की शूटिंग कर चुकी थी। दरअसल, वो मुझे फिल्म से इसलिए निकाल देना चाहते थे क्योंकि मैंने उनके साथ सोने से मना कर दिया था।
ईशा की मानें तो इस मामले में स्टारकिड्स को फायदा रहता है. उन्होंने कहा ‘मैं सीधे-सीधे कुछ भी नहीं बोलना चाहती थी और समस्या ये है कि अगर आपने कुछ बोला तो भी परेशानी आपको ही झेलनी है, हालांकि, इनकी हिम्मत नहीं होती कि स्टारकिड्स को कुछ कहें, क्योंकि उनके पेरेंट्स का गुस्सा इन्हें ही झेलना होगा. लेकिन आउटसाइडर्स की मजबूरी का फायदा उठाया जाता है। ईशा गुप्ता के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2007 में मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब अपने नाम किया था. इसके बाद उन्होंने महेश भट्ट के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म ‘जन्नत 2’ से बॉलीवुड में कदम रखा। ईशा को इंडिया की एंजेलीना जॉली भी कहा जाता है। इन्हें ये उपाधि महेश भट्ट ने दी थी इसके बाद उन्होंने राज 3डी, रुस्तम, बादशाहो, कमांडो 2 के अलावा कुछ तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है।

Share:

शारजाह फ्लाइट के लिए अब विमान का इंतजार

Sat Oct 30 , 2021
शारजाह फ्लाइट (Sharjah Flight) के शुरू होने से पहले ही निरस्त होने पर एक बार फिर बढऩे दुबई फ्लाइट को सप्ताह में तीन दिन करने की मांग इंदौर।  एयर इंडिया (Air India) द्वारा घोषित की गई इंदौर-शारजाह फ्लाइट (Indore-Sharjah Flight)  को कंपनी ने शुरू करने से पहले ही निरस्त ( Canceled) कर दिया है। इसका […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved