मुंबई । अभिनेत्री बिपाशा बसु (Actress Bipasha Basu) ने एक प्यारी सी बेटी को (To A Lovely Daughter) जन्म दिया (Gave Birth) । बता दें कि अगस्त में बिपाशा और करण ने बिपाशा की प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी । दोनों ने बिपाशा की बेबी बंप की फोटोज शेयर की थीं, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के बाद अब बॉलीवुड का ये लविंग कपल भी अब पैरेंट क्लब में शामिल हो चुका है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिपाशा ने शनिवार को बेटी का स्वागत किया । बिपाशा ने करण से साल 2016 में शादी की थी। बिपाशा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह और करण कोविड से पहले बच्चे की प्लानिंग कर रहे थे, लेकिन फिर कोविड के कारण उन्होंने अपने प्लान को ड्रॉप कर दिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 43 साल की उम्र में बिपाशा ने बेटी को जन्म दिया है। इस खुशखबरी से दोनों बेहद खुश हैं।
बता दें कि कुछ समय पहले बिपाशा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह और करण एक बेटी चाहते थे। उनकी ख्वाहिश पूरी हो चुकी है। उनके घर बेबी गर्ल का जन्म हुआ है। बिपाशा ने कहा कि ‘करण और मैं शुरू से ही क्लियर थे हम बेबी चाहते हैं।’ बिपाशा के बेबी के जन्म की खबर सामने आते ही बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया है। इस खुशी के मौके पर कपल बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर को फैंस से लेकर सेलेब्स सभी से ढेर सारी बधाइयां और प्यार मिल रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved