अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने बड़े स्तर पर क्लाइमेट वॉरियर नामक एक पर्यावरण संरक्षण पहल शुरू की है, ताकि ग्लोबल वॉर्मिग, पर्यावरण संरक्षण और दीर्घ जीवन के बारे में लोगों को अधिक से अधिक जागरूक किया जा सके। इस दिवाली पर भूमि फिल्म इंडस्ट्री के मित्रों और सहकर्मियों को उपहार देकर प्रकृति के संरक्षण पर जोर देगी। भूमि ने कहा कि परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों को पौधे भेंट करने के पीछे का कारण दिवाली पर हरी खुशी फैलाने का एक बहुत ही सरल विचार है। मैं एक क्लाइमेट वॉरियर हूं।
मैंने सोचा कि इस साल मुझे लोगों को उपहार देने के तरीके को बदलकर शुरू करना चाहिए। भूमि ने कहा कि इस दिवाली मैं पौधे रोपने जा रही हूं। मैं उम्मीद कर रही हूं कि निकट भविष्य में हम लोग दिवाली और अन्य त्योहारों के दौरान पर्यावरण के अनुकूल उपहार और पौधों को उपहार में देंगे। अभियान क्लाइमेट वॉरियर के पहला साल पूरा करने के बाद भूमि ने एक नया लोगो भी लॉन्च किया।
भूमि पेडनेकर ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर लिखा-‘मेरा ग्रह, मेरा दिल़, क्लाइमेट वॉरियर के साथ हमारा नया लोगो आ गया, मेरी एक्साइटमेंट लेवल हमारे ग्रह को प्यार करने और पोषण करने के मार्ग पर जारी रखने के लिए उच्च है, आप सभी क्लाइमेट वॉरियर के साथ।’
क्लाइमेट वॉरियर एक ऑनलाइन पहल है जिसके जरिए भूमि आमजनों से पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने की अपील करती हैं। भूमि ने पर्यावरण को बचाने के लिए सोशल मीडिया पर पहल की है। वर्कफ्रंट की बात करें तो भूमि पेडनेकर जल्द ही फिल्म ‘दुर्गावती’ में नजर आएंगी। हॉरर थ्रिलर फिल्म ‘दुर्गावती’ में अभिनेत्री भूमि पेडनेकर एक आईएएस अधिकारी की भूमिका में हैं।
यह फिल्म 11 दिसंबर 2020 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इस फिल्म के प्रोड्यूसर अक्षय कुमार, भूषण कुमार और विक्रम मल्होत्रा हैं। वहीं फिल्म ‘दुर्गावती’ को जी अशोक निर्देशित कर रहे हैं। इस फिल्म के अलावा भूमि पेडनेकर फिल्ममेकर करण जौहर की फिल्म ‘तख्त’ में भी नजर आएंगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved