बॉलीवुड की खूबसूरत और क्यूट अभिनेत्री अनन्या पांडे इन दिनों मालदीव में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं और वहीं नए साल का स्वागत भी करेगी। हाल ही अनन्या ने मालदीव वेकेशन की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ साझा की हैं। इन तस्वीरों में अनन्या बिकनी में नजर आ रही हैं और उनके आस पास खाने की कई चीजें रखी हुईं है। तस्वीरों में अनन्या काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं और उनका दिलकश अंदाज हर किसी का ध्यान आकर्षित कर रहा है। सोशल मीडिया पर फैंस अनन्या की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
अनन्या पांडे ने बॉलीवुड में फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 , पति पत्नी और वो, खाली पीली आदि फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से बहुत कम समय में दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है। वर्कफ्रंट की बात करें तो अनन्या जल्द ही साउथ के मशहूर ऐक्टर विजय देवराकोंडा के साथ फिल्म ‘फाइटर’ में नजर आएंगी।