• img-fluid

    अभिनेत्री अमृता राव ने अपनी प्रेग्नेंसी का नौवां महीना किया पूरा, वायरल हो रहा बेबी बंंप फोटो

  • October 20, 2020

    ‘विवाह’ फेम अभिनेत्री अमृता राव (Amrita Rao) और उनके पति रेडियो जॉकी अनमोल सूद जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। दोनों अपने आने वाले बच्चे को लेकर काफी उत्साहित हैं। वहीं अब अमृता राव (Amrita Rao) ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपने पति आरजे अनमोल के साथ खड़ी हैं और बेबी बंप को निहार रही हैं। अमृता ने अपने प्रेग्नेंसी की बात छुपाए रखने के लिए फैंस से माफी भी मांगी है। अमृता राव ने अपनी प्रेग्नेंसी का नौवां महीना पूरा कर लिया है। अमृता राव ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी।

    अभिनेत्री अमृता राव ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर को शेयर कर लिखा-‘आप सबके लिए यह 10वां महीना है, लेकिन हमारे लिए 9वां है। सरप्राइज, सरप्राइज, अनमोल और मैं हमारे 9वें महीने में हैं। इस खुशखबरी को सभी फैंस और दोस्तों के साथ शेयर करने के लिए काफी उत्साहित हूं। बेबी जल्द ही आने वाला है। मेरे, अनमोल और हमारे परिवार के लिए एक रोमांचक सफर।’ अमृता राव ने अपने इस पोस्ट में अपने फैन्स से अपनी प्रेग्नेंसी को अब तक छिपाने के लिए माफी भी मांगी है। 

    इंस्टाग्राम पर अनमोल सूद ने भी अपनी और अमृता की इस तस्वीर को फैंस के साथ साझा किया है। सोशल मीडिया पर यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। अमृता राव और अनमोल सूद ने लगभग सात साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी का फैसला लिया था और करीबी रिश्तेदारों की मौजूदगी में दोनों ने 15 मई, 2016 को शादी की थी।

    शादी के चार साल बाद अब अमृता (Amrita Rao) और अनमोल पहली बार माता-पिता बनने जा रहे हैं। इसे लेकर दोनों बहुत उत्साहित है। अभिनेत्री अमृता राव ने 2002 में आर्य बब्बर के साथ फिल्म अब के बरस से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद वह इश्क विश्क, मैं हूं ना, देवर, मस्ती, शिखर, विवाह, लाइफ हो तो ऐसी, जॉली एलएलबी, सत्याग्रह, सिंह साब द ग्रेट, ठाकरे जैसी फिल्मों में नजर आई।

    Share:

    एक दिन में 28 गाने गाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके हैं कुमार सानू, जानिए कैसे हुई उनके करीयर की शुरुवात

    Tue Oct 20 , 2020
    बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कुमार सानू को आज कौन नहीं जानता है। बॉलीवुड फिल्मों में रोमांटिक गाने गाकर लाखों युवा दिलों की धड़कन बढ़ाने वाले कुमार सानू का जन्म 20 अक्टूबर 1957 को कोलकाता में हुआ था। कुमार सानू का असली नाम केदारनाथ भट्टाचार्य है। कुमार सानू के पिता पशुपति भट्टाचार्य एक तबलावादक और संगीतकार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved