रांची । धोखाधड़ी और चेक बाउंस मामले में (In Fraud and Check Bounce Case) अभिनेत्री अमीषा पटेल (Actress Ameesha Patel) सोमवार को रांची सिविल कोर्ट में (In Ranchi Civil Court) पेश हुई (Appeared) । उन्होंने रांची सिविल कोर्ट के ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट डीएन शुक्ला की कोर्ट में हाजिरी दी।
सुनवाई के दौरान अदालत ने अमीषा को उनपर लगे आरोपों के बारे में बताया और उनसे इस बारे में पूछा। अमीषा पटेल ने आरोपों को मानने से इनकार कर दिया। अदालती प्रक्रिया के अनुसार अब अमीषा पटेल को ट्रायल फेस करना पड़ेगा। यह मामला वर्ष 2018 का है। रांची के फिल्म निर्माता अजय कुमार सिंह ने अमीषा पटेल के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। उन्होंने आरोप लगाया है कि म्यूजिक मेकिंग के नाम पर अमीषा पटेल ने उनसे ढाई करोड़ रुपये लिए थे। पैसे लेने के बाद भी उन्होंने म्यूजिक मेकिंग की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया।
अमीषा पटेल पर फिल्म ‘देसी मैजिक’ बनाने के नाम पर अजय सिंह से ढाई करोड रुपए ऐंठने का भी आरोप लगा है। दोनों के बीच जो कांट्रैक्ट हुआ था, उसके अनुसार जब फिल्म जून 2018 में रिलीज नहीं हुई तो अजय ने अमीषा से पैसे की मांग की। काफी टालमटोल के बाद अक्टूबर 2018 में ढाई करोड़ एवं 50 लाख रुपए के दो चेक दिए, जो बाउंस हो गए।
इसे मामले में अमीषा पटेल को उपस्थिति के लिए कई बार समन जारी हुआ था। इसके बावजूद वह अदालत में खुद या अपने अधिवक्ता के माध्यम से उपस्थित नहीं हो रही थीं। वारंट जारी होने के बाद बीते 19 जून को अमीषा पटेल ने सिविल कोर्ट में सरेंडर किया था। सुनवाई के बाद कोर्ट ने उन्हें 10 हजार के दो बेल बांड पर जमानत दे दी थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved