मुंबई । मराठी फिल्मों के एक्टर रविंद्र मनकानी के बेटे रोहन को पुणे की साइबर क्राइम पुलिस ने गिरफ्तार किया. रोहन पर प्राइवेट बैंक अकाउंट होल्डर्स के बैकिंग डाटा चोरी करने और उन्हें बेचने का आरोप है. रोहन के साथ पुलिस ने 9 और लोगों को गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि रोहन को एक वेब सीरीज बनाने के लिए 12 करोड़ की जरूरत थी.
दरअसल, पुणे साइबर पुलिस ने बुधवार को 216 करोड़ रुपये के डॉर्मेंट बैंक अकाऊंट (निष्क्रिय खाता) का डाटा चोरी का प्लान फेल करते हुए 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों में मराठी फिल्म एक्टर का बेटा रोहन मनकानी भी शामिल है. डाटा चुराने के काम में 10 लोग शामिल थे. इनमें कुछ लोग सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं तो कुछ ब्रोकर हैं.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, रोहन को 12 करोड़ रुपये की जरूरत थी. उसने महिला शेयर ब्रोकर अनघा के साथ मिलकर ये प्लान बनाया. रोहन के पास 216 करोड़ रुपये जमा वाले अकाउंट की जानकारी थी और उसने महिला ब्रोकर के सामने प्रस्ताव रखा कि इस अकाउंट से 216 करोड़ ट्रांसफर करो और उसे 12 करोड़ रुपये कमीशन के रूप में दे दो. आरोपी महिला ने क्लाइंट ढूंढे, जिसमें एक उभरते मराठी न्यूज़ चैनले के मालिक ये जानकारी खरीने के लिए राजी हो गया.
बताया जा रहा है कि जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें से कुछ लोगो को आईटी क्षेत्र में लगभग दस वर्षों का अनुभव है. कुछ आरोपियों ने निजी कंपनियों में काम करते हुए कुछ चालू और बंद बैंक अकाउंट्स की जानकारी भी चुराई थी.
पुणे साइबर पुलिस की डीसीपी भाग्यश्री ने कहा कि ऐसी ही कुछ जानकारी एक व्यक्ति को दी जाने वाली है, ऐसी जानकारी मिलते ही हम इस गिरोह के पीछे लग गए. और आखिर में हमें इस गिरोह के 10 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली. उनके पास से 25 लाख रुपये नकद, 2 चार पहिया गाड़ी और 11 मोबाइल समेत 25 लाख रुपये से ज्यादा का माल जब्त किया गया है. इसके अलावा करोड़ों रुपये का बैंक डाटा भी उनके पास जब्त किया गया.
रोहन मनकानी की निशानदेही पर कुछ लोगों को पकड़ा गया. 8 लोगों को पुणे से जबकि दो लोगों को मुंबई से गिरफ्तार किया गया. सभी 10 आरोपियों को 20 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. फरार आरोपियों की तलाश जारी है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved