img-fluid

Anupamaa सीरियल के एक्टर्स हैं काफी एजुकेटेड, कोई इंजीनियर तो मैनेजमेंट डिग्रीधारी है

June 06, 2021

मुंबई । मोस्ट पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ (Anupamaa) के सभी कलाकारों ने दर्शकों के दिलों पर कब्जा जमा लिया है. इस सीरियल में लीड किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) स्क्रीन पर एक अनपढ़ महिला के किरदार में हैं लेकिन वह असल जिंदगी में हाई एजुकेटेड हैं. वहीं अन्य स्टार्स भी काफी बड़ी-बड़ी डिग्री हासिल करके एक्टिंग की दुनिया में आए हैं. तो आइए जानते हैं कि किसने कहां तक की है पढ़ाई…


रुपाली गांगुली


एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) इस शो में टाइटल किरदार यानी अनुपमा की भूमिका में हैं. इसमें वह एक बिना पढ़ी लिखी घरेलू महिला का किरदार निभा रही हैं. लेकिन असल जीवन में वह होटल मैनेजमेंट में डिग्री हासिल कर चुकी हैं.

आशीष मेहरोत्रा


शो के पारितोष शाह यानी आशीष महरोत्रा ने बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन का कोर्स शुरू किया था लेकिन किसी कारण से इसे ड्राप आउट कर दिया. एक्टिंग के साथ-साथ उन्हें डायरेक्शन करने का भी शौक है. इतना ही नहीं आशीष ने 12 साल तक डांस कोरिओग्राफी की है. साथ ही मुंबई में कुछ प्ले भी डायरेक्ट किए हैं.

मदालसा शर्मा


शो में निगेटिव किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस मदालसा शर्मा ने अपनी एजुकेशन पर बात करते हुए बताया कि वह बचपन से ही एक्टिंग को लेकर काफी पैशेनेट थीं. उपके पिता डायरेक्टर, राइटर, प्रोड्यूसर रहे हैं और मां एक्ट्रेस हैं. इसीलिए एक्टिंग के अलावा उन्होंने कभी किसी और करियर के बारे में सोचा ही नहीं है. लेकिन उन्होंने एक्टिंग करियर को ध्यान में रखते हुए इंग्लिश लिटरेचर से बीए किया है. उनके ड्रीम जॉब की बात करें तो वह एक्टर नहीं बनती तो डांस फील्ड में जरूर जातीं.

निधि शाह


शो में किंजल शाह का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस निधि शाह भी बैचलर ऑफ कॉमर्स हैं. लेकिन वह अपनी पढ़ाई के दौरान हमेशा फैशन डिजाइनिंग के सपने देखती थीं. इसलिए ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने एक साल का फैशन डिजाइनिंग कोर्स किया है.

रुषाद राणा


शो के अनिरुद्ध गांधी यानी रुषाद राणा ने बैचलर ऑफ आर्ट्स इन फिलॉसफी की ड्रिग्री हासिल की है. वह एक पेशनेट फोटोग्राफर भी हैं. रुषाद के अनुसार, ‘अपने कॉलेज के दिनों से मुझे फोटोग्राफी करने में काफी दिलचस्पी थी. मैं तो इस फील्ड में प्रोफेशनल कोर्स करने की ख्वाहिश रखता था, लेकिन शायद किस्मत में कैमरे के पीछे नहीं बल्कि कैमरे के सामने काम करना लिखा था.’

सुधांशु पांडे


शो के लीड किरदारों में से एक वनराज यानी सुधांशु पांडे ने आर्मी स्कूल से पढ़ाई की है. वह आर्मी अफसर बनकर देश की सेवा करना चाहते थे. लेकिन गुड लुक्स की वजह से 19 साल की उम्र में उन्हें मॉडलिंग का मौका मिला और फिर वह ग्लैमर की दुनिया में आ गए.

तसनीम शेख


शो में राखी दवे का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस तसनीम शेख सॉफ्टवेयर इंजीनियर की डिग्री लेकर इस प्रोफेशन में आई हैं. लेकिन उन्होंने हाल ही में दैनिक भास्कर को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि वह अगर एक्टर नहीं होती तो नेचुरोपैथी या आयुर्वेदा का हिस्सा होतीं. उनका कहना है, ‘जब मुझे कोविड हुआ था, तब भी मैंने कम से कम मेडिसिन ली और आयुर्वेदिक वास्तु का ज्यादा इस्तेमाल किया था.’ तो तसनीम की मानें तो भले ही उन्होंने सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग किया है. सच में वह साइंस में इंट्रेस्टेड थीं और यदि वह साइंस में आगे बढ़ती तो डॉक्टर जरूर बनतीं.

Share:

जबलपुर कलेक्टर को High Court की फटकार, लगाया जुर्माना

Sun Jun 6 , 2021
जबलपुर। मध्य प्रदेश की उच्च न्यायालय (high Court) ने जिला बदर से जुड़े एक मामले में जबलपुर कलेक्टर पर ही 20 हजार का जुर्माना लगाया है। जस्टिस जीएस आहलुवालिया (Justice GS Ahluwalia) की एकलपीठ ने जिला दंडाधिकारी यानी कि कलेक्टर जबलपुर को 30 दिन के भीतर जुर्माने की रकम हाईकोर्ट की रजिस्ट्री शाखा में जमा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved