• img-fluid

    सेलेब्स को लेकर विवादित ट्वीट करने वाले एक्टर पर लगा रेप का आरोप , एफआईआर हुई दर्ज

  • July 27, 2021

     मुंबई। बॉलीवुड सेलिब्रिटी (Bollywood Celebrities) आय दिन किसी ना किसी सुर्खियों (Headlines) का हिस्सा लगातार बने हुए है। अभी राज कुंद्रा (Raj Kundra) के अश्लील फिल्मो (porn movies) का मामला ख़तम भी नहीं हुआ क़ि अपने विवादित ट्वीट (controversial tweet) और अपनी बयानबाज़ी को लेकर सुर्खियों (Headlines) का हिस्सा बने रहने वाले मशहूर एक्टर केआरके (actor KRK) पर फिटनेस मॉडल (Fitness model) ने रेप का आरोप लगाया है।पिछले कई सालों से फिटनेस (fitness) को लेकर सोशल मीडिया (social media) पर खूब पोस्ट (post) करने वाली एक मशहूर फिटनेस मॉडल (Fitness model) ताशा हयात (tasha hayat) ने कमाल राशिद खान (kamal rashid khan) पर रेप (rape) का आरोप लगते हुए उनके खिलाफ 26 जून 2021 को मुंबई (mumbai) के वर्सोवा पुलिस स्टेशन (versova police station) में एफआईआर (FIR) दर्ज कराई है। ताशा द्वारा दर्ज काराई गयी एफआईआर  (FIR) की कॉपी सोशल मीडिया (social media) पर काफी वायरल (viral) हो रही है। हलाकि इस मामले पर कमाल राशिद खान (kamal rashid khan) का कोई ब्यान सामने नहीं आया है।


    हमेशा करते है विवादित पोस्ट
    बता दे क़ि केआरके (KRK) सोशल मीडिया (social media) पर काफी एक्टिव (active) रहते है , चाहे फिर वो कोई विवादित ट्वीट (controversial tweet) शेयर करे या खुद से जुडी कोई पोस्ट। कुछ दिन पहले ही उन्होंने घर के बाहर से सेल्फी पोस्ट (selfie post) की थी। जिससे पता चला था क़ि वे इन दिनों अपने दुबई (dubai) वाले घर पर हैं। सलमान खान (salman khan) की किसी भी फिल्म की समीक्षा (review) कभी नहीं करने का वादा करने के बाद, अभिनेता और स्वयं घोषित फिल्म समीक्षक (self Announced film critic) कमाल राशिद खान (केआरके) (kamal rashid khan)  ने एक अलग रुख अपनाया है। करीब दो महीने पहले केआरके ने फिल्म राधे (movie radhe) पर भी एक आपत्ति जनक ट्वीट किया था जिसके बाद अभिनेता सलमान खान ने केआरके के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें लताड़ लगाई थी।


    Share:

    इस दिन है कामिका एकादशी व्रत, इस तरह करें पूजा, भगवान विष्‍णु की होगी आसीम कृपा

    Tue Jul 27 , 2021
    हिंदु धर्म में एकादशी का विशेष महत्‍व है । प्रत्‍येक माह में दो एकादशी आती है जो एक कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष में पड़ती है । हिन्दी पंचांग के अनुसार, सावन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को कामिका एकादशी (Kamika Ekadashi) के नाम से जानते हैं। कामिका एकादशी में दिनभर व्रत रखते […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved