जाने माने बिजनेसमेन विजय माल्या ( Vijay Mallya ) का कोई बंगला खरीदे और उसके नाम की चर्चा ना हो, ऐसा हो ही नहीं हो सकता है। माल्या के गोवा (Goa) स्थित Kingfisher Villa को अभिनेता और उद्योगपति सचिन जोशी ( Sachin Joshi ) ने खरीद लिया था। सचिन जोशी भले ही बॉलीवुड में उनका नाम ज्यादा चर्चित ना हो, लेकिन साउथ इंडस्ट्री (South Film Industry) में ये एक जाना पहचाना नाम है। सचिन जोशी ने साल 2017 में विजय माल्या का गोवा में स्थित ‘किंगफिशर’ (Kingfisher Villa) बंगला खरीदा था, लेकिन अब उन्हें ईडी (Enforcement Directorate) ने ओंकार रियल्टर्स (The Omkar Realtors case) मामले में पूछताछ के लिए गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि मामला मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय के जोन-2 में दर्ज है।
बताया जाता है कि सचिन जोशी JMJ ग्रुप के प्रमोटर भी हैं जो पान मसाला, परफ्यूम, द्रव्य पदार्थों और शराब का व्यापार करता है। सचिन जोशी प्लेबॉय (Playboy) जो एक रेस्टोरेंट और क्लब चेन है उसके भारतीय फ्रेंचाइजी के मालिक भी है।
बता दें कि ईडी (Enforcement Directorate) द्वारा समन (Summon) भेजे जाने के बाद भी सचिन जोशी पेश नहीं हुए थे, इसलिए ईडी द्वारा सचिन जोशी को ईडी ऑफिस लाया गया था। जहां से उन्हें पूछताछ के लिए गिरफ्तार लिया।
विदित हो कि इस केस में अरमान जैन का नाम शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाईक के बेटे विहंग से दोस्ती के कारण आया है। दोनों आपस में बहुत गहरे दोस्त हैं, इसलिए टॉप्स ग्रुप मामले में जांच के लिए अरमान जैन का नाम भी शामिल हो गया है। शिवसेना नेता सरनाईक के बेटे विहंग से भी इस मामले में दो बार पहले ही पूछताछ हो चुकी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved