img-fluid

बागेश्वर धाम पहुंचे एक्टर संजय दत्त, पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का लिया आशीर्वाद

June 16, 2024

छतरपुर (Chhatarpur)। बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Bollywood actor Sanjay Dutt) काफी स्पीरिचुअल हैं. एमपी (MP) के छतरपुर जिले (Chhatarpur district) में स्थित बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) में 15 जून 2024 की शाम को संजय, अपनी टीम के साथ पहुंचे. उन्होंने बागेश्वर धाम बालाजी महाराज (Bageshwar Dham Balaji Maharaj) के दर्शन किए. 15 जून की दोपहर को चार बजे संजय दत्त, मुंबई से निकले थे. शाम साढ़े 6 बजे वो खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचे. जहां पर एक्टर का धाम परिवार की ओर से भव्य स्वागत किया गया।


इसके बाद संजय दत्त गाड़ी में सवार होकर बागेश्वर धाम पहुंचे. संजय दत्त ने सबसे पहले भगवान बालाजी के दर्शन किए और परिक्रमा लगाकर माथा टेका. इसके बाद उन्होंने धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Krishna Shastri) से मिलकर उनका भी आशीर्वाद लिया. संजय दत्त ने बागेश्वर धाम आकर कहा कि यह देश और दुनिया के लोगों की आस्था का बड़ा केंद्र है. यहां भक्तों की आस्था देखकर अभिभूत हो गया हूं. महाराज जी से मिलकर ऐसा लगा कि जैसे मैं इन्हें वर्षों से जानता हूं. उनके साथ जो वक्त बिताया, वह मेरे जीवन का सबसे अच्छे वक्त में से एक है. मैं बार-बार बागेश्वर धाम आऊंगा. यह अद्भुत स्थान है. बालाजी सरकार की अद्भुत कृपा इस स्थान पर बनी हुई है।

बता दें कि संजय दत्त बहुत कम ट्रैवल करते हैं. मुंबई में रहकर वो अपनी फिटनेस और फिल्मों पर ध्यान देते हं. अक्सर ही संजय दत्त अपने जिम वीडियोज सोशल मीडिया पर फैन्स संग शेयर करते नजर आते हैं. इतनी उम्र होने के बावजूद उन्हें एक्सरसाइज को लेकर काफी सतर्क होते देखा गया है. फैन्स भी उनको अपना इंस्पीरेशन मानते हैं. साथ ही उनकी सराहना भी करते हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो संजय दत्त जल्द ही कई फिल्में आने वाली हैं. काफी पाइपलाइन में हैं. इसमें ‘वेलकम टू द जंगल’ शामिल है. ये 2024 की मोस्ट-अवेटेड फिल्मों में शामिल है. संजय दत्त की ‘घुड़चढ़ी’ का ऐलान भी काफी पहले कर दिया गया था. इसमें उनके अलावा रवीना टंडन और पार्थ समथान भी हैं. संजय दत्त की अपकमिंग फिल्मों में एक ‘मास्टर-ब्लास्टर’ भी है. इसमें टाइगर श्रॉफ भी उनके साथ नजर आएंगे. फिल्म फिरोज नाडियाडवाला बना रहे हैं।

Share:

रिश्तों में खटास के बीच इटली में मिले मोदी और जस्टिन ट्रूडो, PM ने बताया क्या हुई बात

Sun Jun 16 , 2024
नई दिल्‍ली(New Delhi) । भारत और कनाडा(India and Canada) में चल रहे राजनयिक तनाव(Diplomatic tensions) के बीच इटली (Italy)में पीएम नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) और कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो(Canadian PM Justin Trudeau) आपस में मिले। मौका था- जी 7 शिखर सम्मेलन का। पीएम मोदी ने ट्रूडो से मुलाकात की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved