हाल ही में राजपाल ने एक इंटरव्यू में अपनी निजी जिंदगी की घटनाओं का खुलासा किया है। राजपाल ने कहा, ‘मेरे पिता ने 20 साल की उम्र में मेरी शादी कर दी। शादी के बाद मेरी पहली पत्नी ने एक बेटी को जन्म दिया। इसी दौरान उसकी मौत हो गई। मुझे उससे अगले दिन मिलना था लेकिन तब मैं उसके शव को अपने कंधों पर ले जा रहा था। मैं अपने परिवार, अपनी मां, अपनी भाभी को धन्यवाद देता हूं, मेरी बेटी को कभी ऐसा महसूस नहीं हुआ कि उसकी मां नहीं है। उन्होंने उसे बहुत प्यार से पाला।’
अपनी दूसरी पत्नी के बारे में बात करते हुए राजपाल ने कहा, ‘मैं 31 साल का था जब मेरी मुलाकात राधा से हुई। मैं 2001 में ‘द हीरो’ की शूटिंग के लिए कनाडा में था, जहां हम पहली बार मिले थे। एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों परिवारों की सहमति से हमने 2003 में शादी कर ली।’
राजपाल यादव ने अपने करियर की शुरुआत 1999 में फिल्म ‘दिल क्या करे’ से की। इसके बाद उन्होंने ‘कंपनी’, ‘हम किसी से कम नहीं’, ‘हंगामा’, ‘मुझसे शादी करोगी’, ‘मैं मेरी पत्नी और वो’, ‘अपना सपना मनी मनी’, ‘फिर हेराफेरी’ में अभिनय किया। राजपाल यादव ‘फिर हेराफेरी’, ‘चुप-चुपके’ और ‘भूलभुलैया’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में नजर आए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved