• img-fluid

    ‘Taarak Mehta’ का एक्टर सट्टे में हारा 30 लाख, फिर करने लगा चेन स्नेचिंग

  • April 05, 2021

    नई दिल्ली। फेमस टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)’ में बतौर एक्टर नजर आ चुके एक शख्स को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह एक्टर चेन स्नैचिंग के मामले में पुलिस के हत्थे चढ़ा है। इस अभिनेता का नाम मिराज बताया गया है। दरअसल क्रिकेट बेटिंग की बुरी लत के कारण यह एक्टर लाखों के कर्ज में डूब गया और फिर कर्ज चुकाने के लिए अपराध की दुनिया में उतर गया।

    खाली सड़कों पर दोस्त के साथ करता था स्नेचिंग
    नेटवर्क 18 में प्रकाशित खबर के अनुसार मिराज अपनी सट्टे की आदत के कारण अपराधी बना। क्रिकेट के सट्टे में 25 से 30 लाख रुपए हारने के बाद अपना उधार चुकाने के लिए वह चेन स्नेचिंग करने लगा। वह खाली सड़कों पर उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर चेन स्नैचिंग का काम करता था।

    कैसे लगा पुलिस के हाथ
    अब रांदेर भेसान चौराहे के पास एरिया कोर्डन करके मिराज वल्लभदास कापड़ी और उसके साथ वैभव बाबू जादव को गिरफ्तार किया है। यह प्लान रांदेर पुलिस ने एक मुखबिर की जानकारी के बनाया था जो सफल हुआ। गिरफ्तार के बाद दोनों के पास से 3 सोने की चेन, 2 मोबाइल और चोरी की बाइक बरामद हुई हैं। आपको बता दें कि आरोपी वैभव और मिराज जूनागढ़ के रहने वाले हैं।

    ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
    पुलिस की जानकारी के अनुसार, खाली सड़कों पर ये दोनों महिलाओं को निशाना बनाकर उनकी चेन छीनकर भागते थे। अब गिरफ्तारी के बाद दोनों ने अपने पर लगे आरोपों को कुबूल भी कर लिया है। वैभव और मिराज पर महिधरपुरा, उधना और रांदेर पुलिस थानों में मामले भी दर्ज हैं।

    Share:

    चीन ने पाकिस्तान को बेचा खराब Weapons system, लगा दिया 4700 करोड़ का चूना

    Mon Apr 5 , 2021
    नई दिल्ली। पाकिस्तान को चाहे कोरोना वैक्सीन की ज़रूरत हो या फिर नए हथियारों, वह अपनी हर जरूरत के लिए चीन पर निर्भर करता है। लेकिन दगाबाज चीन से आया हर सामान अब पाकिस्तान के लिए नई परेशानियां पैदा कर रहा है क्योंकि चीनी माल या तो खराब है या फिर नकली है। पाकिस्तान ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved