नई दिल्ली। दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह (Actor Naseeruddin Shah) ने मोदी सरकार (Modi Government) में मुस्लिमों के बीच बन रहे माहौल अपनी प्रतिक्रिया ही है। नसीरुद्दीन शाह ने हरिद्वार में धर्म संसद को लेकर विस्तार से अपनी प्रतिक्रिया दी है और बहुत बेबात अंदाज में अपनी राय रखी है। नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) ने कहा कि अगर वो जानते हैं कि वो किस बारे में बात कर रहे हैं तो मैं इस बात से हैरान हूं कि वो एक गृह युद्ध (civil war) के लिए अपील कर रहे हैं। उन्होंने साफ कहा कि देश के 20 करोड़ लोग यूं ही खत्म होने वाले (20 crore people of the country are not going to end like this) नहीं हैं। ये लड़ेंगे।
नसीरुद्दीन शाह ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मुसलमानों के बीच डर पैदा करने की कोशिश की जा रही(Trying to create fear among Muslims) है, लेकिन मुसलमान हार नहीं मानेंगे। मुसलमान इसका सामना करेंगे क्योंकि हमें अपना घर बचाना है, हमें अपनी मातृभूमि बचानी है, हमें अपना परिवार बचाना है, हमें अपने बच्चों को बचाना है।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved