• img-fluid

    लंबे वक्‍त बाद बॉलीवुड फिल्म ‘वनवास’ में नजर आएंगे नाना पाटेकर, बाप-बेटे के रिश्ते पर बनी है इमोशनल कहानी

  • October 30, 2024

    नई दिल्‍ली । ‘हिंदी सिनेमा (Hindi Cinema) के सबसे दमदार एक्टर्स में से एक नाना पाटेकर (Actor Nana Patekar), काफी लंबे वक्त बाद एक चर्चित बॉलीवुड फिल्म (Bollywood Movie) में नजर आ रहे हैं. ‘गदर’, ‘अपने’ और ‘गदर 2’ जैसी फिल्में बना चुके डायरेक्टर अनिल शर्मा (Director Anil Sharma) अब नाना के साथ एक फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसका टाइटल है ‘वनवास’ (Vanvaas).

    इस फिल्म की अनाउंसमेंट हाल ही में सरप्राइज की तरह आई थी. अब ‘वनवास’ का टीजर आ गया है और ये एक इमोशनल फैमिली ड्रामा फिल्म नजर आ रही है. नाना के बेटे के रोल में उत्कर्ष शर्मा हैं, जो डायरेक्टर अनिल शर्मा के बेटे हैं और पिछले साल ‘गदर 2’ में नजर आए थे.

    इमोशनल है ‘वनवास’ का टीजर
    फिल्म का टीजर अनिल शर्मा की पिछली फिल्मों की झलक से शुरू होता है. शायद ये एक नई कहानी में दर्शकों का विशवास जगाने की कोशिश है. इसके बाद नाना पाटेकर के किरदार को इंट्रोड्यूस किया जाता है जो बनारस के घाट और हिल स्टेशन पर छुट्टियां सी मनाते दिखते हैं.


    उनका किरदार पद्म पुराण से एक डायलॉग बोल रहा है- ‘पिता धर्मः पिता स्वर्गः पिता हि परमं तपः’. यानी पिता धर्म है, पिता स्वर्ग है और पिता ही सबसे श्रेष्ठ तप है. पिता के खुश होने पर सारे देवता आने आप प्रसन्न हो जाते हैं. टीजर के एक सीन में नाना सूट-बूट पहने घुमते दिख रहे हैं, तो दूसरे सीन में उनके घर पर लोगों की भीड़ जुटी हुई है और उनकी तस्वीर पर माला चढ़ी हुई है. जैसे ये उनके गुजर जाने के बाद उनके लिए रखी गई प्रार्थना का माहौल है.

    शायद फिल्म में कुछ ऐसी कहानी है कि नाना के घर से जाने के बाद उनका बेटा उन्हें चीट करता है या धोखा देने की कोशिश करता है. टीजर में सोनू निगम की आवाज में एक बहुत प्यारा और इमोशनल गाना भी सुनाई देता है, जिसकी लाइनें हैं ‘कैसी ये दुनिया है, कैसा ये संसार… अपने ही देते हैं अपनों को वनवास.’ और टीजर के अंत में नाना अपने बेटे को बोलते नजर आ रहे हैं, ‘पूरी जिंदगी दी बाप ने. डेढ़ बित्ते के थे जब पैदा हुए. उसी वक्त फेंक देता कूड़े के ढेर में तो?’ यहां देखिए ‘वनवास’ का टीजर:

    कब रिलीज हो रही है ‘वनवास’?
    डायरेक्टर अनिल शर्मा ने जहां दोनों ‘गदर’ फिल्मों से इंडियन सिनेमा को दो बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. वहीं ‘अपने’ में उन्होंने देओल परिवार के साथ एक इमोशनल कहानी डिलीवर की थी. अब उनकी नई फिल्म ‘वनवास’ भी एक इमोशनल कहानी नजर आ रही है. नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा स्टारर ‘वनवास’ 20 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हो रही है.

    Share:

    निर्माण कार्य में 13 घंटे काम, क्रेन से निकाला शव; पटना मेट्रो के टनल में मौत के बाद मजदूरों ने लगाए आरोप

    Wed Oct 30 , 2024
    पटना । पटना मेट्रो के निर्माण (construction of patna metro)के दौरान हुआ गंभीर हादसे के बाद अब यहां काम करने वाले मजदूरों ने संगीन आरोप (Workers made serious allegations)लगाए हैं। पटना विश्वविद्यालय (Patna University)से गांधी मैदान के बीच टनल खुदाई का काम तेजी से पूरा करने के चक्कर में हादसा हुआ जिसमें दो मजदूरों की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved