img-fluid

एक्टर मोहित रैना ने रचाई शादी, पत्नी संग शेयर की तस्वीरें

January 01, 2022

नई दिल्ली। ‘देवों के देव महादेव’ (Devon Ke Dev Mahadev) सीरियल में भगवान शिव (Lord Shiva) का किरदार (character)  निभाने वाले एक्टर मोहित रैना (Mohit Raina) ने नए साल के पहले दिन शादी (Marriage) कर ली है। इस बात की जानकारी एक्टर ने अपनी शादी (Marriage) की तस्वीरें शेयर कर सोशल मीडिया (social media) पर दी। इन तस्वीरों के साथ मोहित रैना ने एक लंबा पोस्ट भी लिखा है जिसमें उन्होंने अपने दिल की बात कही। शादी( Marriage) की तस्वीरों (pictures) को शेयर करते हुए मोहित रैना ने पोस्ट में लिखा- ‘प्यार किसी भी बाधा को नहीं पहचानता है, यह बाधाओं को दूर करता है। छलांग लगाता है, दीवारों में लांघकर अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए आशा से भरा होता है। उस आशा और अपने माता-पिता के आशीर्वाद से हम अब दो नहीं बल्कि एक हैं। इस नए सफर में आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है। अदिति और मोहित। ‘


 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mohit Raina (@merainna)

मोहित ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें कुछ तस्वीरों में एक्टर पत्नी संग (actor wife) मंडप में नजर आए। वहीं कुछ तस्वीरों में दोनों एक दूसरे संग शादी के बाद पोज देते हुए दिखे। अपने इस खास दिन पर मोहित रैना (Mohit Raina) ने क्रीम कलर की शेरवानी संग लाइट हल्के रंग का दुपट्टा कंधे पर डाला था। वहीं उनकी पत्नी अदिति कलरफुल लहंगे के साथ हल्के हरे रंग का दुपट्टा ओढ़े हुए दिखाई दीं। अपने लुक को पूरा करने के लिए मोहित क्रीम कलर की पगड़ी भी पहने दिखे। मोहिता रैना ने जैसे ही अपनी शादी की तस्वीरें पोस्ट की तो सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया। बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म प्रोड्यूर करण जौहर ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘बधाई। ‘ हाल ही में कोविड पॉजिटिव हुई एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने कमेंट किया- ‘बधाई हो.’ दिया मिर्जा ने लिखा- ‘बधा। ‘ रैना ने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी। कई सीरियल्स के बाद जब मोहित ने ‘देवों के देव महादेव’ सीरियल में भगवान शिव का रोल निभाया तो वो घर-घर पहचाने जाने लगे। इस सीरियल के बाद मोहित ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा। फिल्मों की बात करें तो मोहित कई फिल्मों में दिखें लेकिन ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ फिल्म में मोहित का किरदार लोगों को आज तक याद है। टीवी और फिल्मों के अलावा मोहित कई वेब सीरीज में भी नजर आए. जिसमें ‘काफिर’, ‘भौकाल’ , ‘एक वायरल वेडिंग’ और ‘मुंबई डायरीज 26/11’ शामिल हैं।

 

 

 

 

Share:

मेडफोर्ड सिटी में हुई उदयपुर के व्यापारी की हत्या, शव लाने के प्रयास में जुटे परिजन

Sat Jan 1 , 2022
उदयपुर। अमेरिका  (America) के मेडफोर्ड सिटी (medford city) में उदयपुर (Udaipur) के एक व्यापारी की हत्या कर दी गई है। परिवार समाज (family society) के लोगों ने इस बात की पुष्टि (Confirmation) की है। उदयपुर (Udaipur) के बंशीलाल साहू (Banshilal Sahu)  अपनी बेटी से मिलने गए थे। रिश्तेदारों (relatives) का कहना है कि बंशीलाल साहू […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved