सीरियल छोटी सरदारनी के अभिनेता कृष्णा सोनी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। सीरियल छोटी सरदारनी में कृष्णा सोनी रुबिंदर बाजवा उर्फ रॉनी (हरलीन के पति) का किरदार निभाते हैं। उनकी रिपोर्ट आने के तुरंत बाद सीरियल की शूटिंग रोक दी गई। सेट को लगातार सेनिटाइज किया जा रहा है। पूरी तरह से सेनिटाइज करने के बाद ही फिर से शूटिंग को शुरू किया जाएगा। इस सीरियल की शुरुआत पिछले साल 1 जुलाई से शुरू हुई थी।
कोरोना के कारण छोटी सरदारनी फेम अमल सहरावत ने पिछले दिनों अपने पिता को खो दिया था। अभिनेता अमल ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि मेरे पिता ने कोरोना संक्रमण के कोई लक्षण नहीं देखे। हम उन्हें किसी और समस्या के लिए अस्पताल ले गए थे, लेकिन जब डॉक्टरों ने उनका कोरोना टेस्ट किया, तो रिपोर्ट पॉजिटिव आया। इसके बाद मैं उनकी एक छोटी सी ही झलक देख सका। उस वक्त वह आईसीयू में एडमिट थे और कार्डियक अरेस्ट से उनका निधन हो गया। पिछले हफ्ते सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के कुछ स्टार के साथ टीम मेंबर्स भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना का मामला 36 लाख के ज्यादा हो चुका है, जबकि 65 हजार से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved