img-fluid

एक्टर करणवीर की पत्नी एयरपोर्ट पर फंसी, अफसरों ने की ये ‘हरकत’, जानें फिर क्‍या हुआ

March 17, 2022

मुंबई। रिएलिटी शो लॉक अप (reality show lock up) में सुर्खियां बटोरने वाले एक्टर करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) की पत्नी के साथ बदतमीजी का मामला सामने आया है. एक्टर कंगना रनौत (Actor Kangana Ranaut) के लॉक अप (lock up) में बंद हैं और उनकी पत्नी तीन बच्चों के साथ दुबई जा रही थीं. इसी दौरान उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि वो हैरान रह गईं. उन्होंने बताया कि उन्हें फ्लाइट में चढ़ने से रोका गया.
टीवी जगत के मशहूर एक्टर करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) की पत्नी तीजे सिद्धू (Teejay Sidhu) के लिए ये दिन किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. दरअसल, तीजे सिद्धू अपने तीन बच्चों के साथ घंटों तक एयरपोर्ट पर फंसी रहीं, टिकट होने के बाद भी उन्हें फ्लाइट में नहीं चढ़ने दिया गया. ऐसे में उनके वक्त के साथ-साथ उनका टिकट भी बर्बाद हो गया. तीजे सिद्धू ने बताया कि वह अपने तीनों बच्चों के साथ दुबई जा रही थीं, लेकिन उन्हें दुबई जाने वाली एमिरात फ्लाइट में चढ़ने से रोक दिया गया. एक्ट्रेस ने बताया कि वह पहले मुंबई से दिल्ली आई थीं और वहीं से दुबई के लिए रवाना होने वाली थीं.


तीजे सिद्धू ने इस बारे में कहा कि उनके टिकट बेकार हो गए हैं और एमिरात्स के अधिकारियों ने भी उनसे बदतमीजी से बात की. तीजे सिद्धू ने दो लोगों के नाम भी गिनाए, जो कि उज्जल और दिव्या थे. एक्ट्रेस ने बताया कि अधिकारियों का कहना था कि उनके दो बच्चों का वीजा केवल जनवरी 2022 तक था, लेकिन तीसरे बच्चे का वीजा मार्च तक चल सकता है.
इस बारे में बात करते हुए तीजे सिद्धू ने कहा, ‘यह कैसे हो सकता है, क्योंकि मैंने अपने तीनों बच्चों का वीजा एक साथ खरीदा था. सबसे ज्यादा मुझे इस बात ने परेशान किया कि मुझे मामला सुलझाने के लिए कैब के जरिए इमिग्रेशन ऑफिस जाने के लिए कहा गया. मैंने 4:15 की फ्लाइट बुक की थी, जो कि चली गई थी. लेकिन जैसे ही मैं वहां पहुंची, चीजें अपने आप ही सुलझ गई थीं, तो यह बातें मुझे पहले क्यों नहीं बताई गईं?’
तीजे सिद्धू ने बताया कि उनके साथ एयरपोर्ट अधिकारियों की बदसलूकी यहीं नहीं थमी थी. उन्होंने कहा, ‘मुझसे कहा गया कि मुझे नई टिकट खरीदनी पड़ेंगी और जबतक मैं नई टिकट नहीं ले लेती, मुझे एयरपोर्ट परिसर में नहीं रहने दिया जाएगा. उनका कहना था कि मैं लेट थी, लेकिन उन्होंने बोर्डिंग पास देने के बाद मुझे क्यों रोका था. मैं नई टिकट ले लेती, लेकिन वह एक ऐसी महिला के लिए थोड़ा इंतजार नहीं कर सकते थे, जिसके साथ तीन तीन बच्चे हों. उन्होंने मुझसे कहा कि वे लोग सिक्योरिटी बुला लेंगे, ऐसे में मैंने भी कह दिया कि जो करना है कर लो, मैं अपनी सुविधानुसार टिकट लूंगी.’

Share:

वाराणासी : मोक्ष की नगरी काशी के मणिकर्णिका घाट पर खेली गई चिता की भस्म से होली

Thu Mar 17 , 2022
वाराणासी । होली (Holi) रंग-राग, आनंद-उमंग और प्रेम-हर्षोल्लास का उत्सव है. देश के अलग-अलग हिस्सों में होली अलग-अलग तरीके से मनाई जाती है लेकिन मोक्ष की नगरी काशी (Kashi) की होली अन्य जगहों से अलग अद्भुत, अकल्पनीय व बेमिसाल है. वाराणसी (Varanasi) के मणिकर्णिका घाट (Manikarnika Ghat) पर शिव भक्त महाश्मशान की राख से तैयार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved