• img-fluid

    एक्टर गुरमीत का जन्‍मदिन कल, जानें गार्ड की नौकरी करते करते कैसे बने अभिनेता

  • February 21, 2022

    मुंबई। टीवी और कई फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग(fan following) हैं. अपने लुक्स को लेकर वो हमेशा चर्चा में भी रहते हैं. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) की जिंदगी टीवी एक्टर बनने से पहले आसान नहीं थी. उन्होंने काफी संघर्ष और मेहनत के बाद वो मुकाम पाई और उसके बाद पलटकर कभी पीछे नहीं देखा. 37 वर्षीय गुरमीत चौधरी 22 फरवरी को अपना जन्मदिन (Gurmeet Choudhary Birthday) मनाएंगे.



    गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) भी बाकी स्टार्स की तरह एक्टर बनने का सपना लेकर मुंबई आए थे. लेकिन, उन्हें भी काफी संघर्ष करना पड़ा. उन्होंने पैसों के लिए कोलाबा के एक स्टोर में वॉचमैन का भी काम किया था. एक इंटरव्यू में गुरमीत चौधरी ने कहा था कि उन्होंने यह बात सिर्फ इसलिए शेयर की थी ताकि मुंबई आकर एक्टर बनने का सपना देखने वाला हर शख्स प्रेरित हो सके. गुरमीत चौधरी का जन्म एक आर्मी फैमिली में हुआ था और वो बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे.
    एक्टर बनने से पहले गुरमीत चौधरी मॉडलिंग भी किया करते थे. यहां तक कि मि.जबलपुर का टाइटल भी उन्होंने अपने नाम किया था. साथ ही वो एड में भी काम करते थे जिसके उन्हें 1500 रुपए मिलते थे. इसी दौरान उन्हें एक स्टोर में वॉचमैन तक की नौकरी भी करना पड़ी थी. इसके बाद टीवी पर ‘राम’ के किरदार ने उन्हें पहचान दिलाई थी. हालांकि, रामायण के बाद भी गुरमीत की जिंदगी आसान नहीं थी. वो हमेशा से एक्टर बनना चाहते थे.
    एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, ‘लगातार तीन सालों तक काम करने के बाद मुझे लगा कि फिल्म में काम करना चाहिए और इस दौरान कई लोगों ने मुझसे कहा कि तुम टीवी स्टार हो. लोग तुम्हें फ्री में टीवी पर देखते हैं फिर क्यों पैसे देकर स्क्रीन पर देखने आएंगे. मैंने ऐसी मुश्किलों का बहुत सामना किया है.’
    वहीं, 2004 में उनकी मुलाकात देबीना से हुई थी. देबीना ने रामायण में सीता का किरदार निभाया था. लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने 2011 में शादी कर ली थी. दोनों ने अपने संघर्ष भरे दिनों को भी साथ में देखा है.
    देबीना बनर्जी ने एक इंटरव्यू में शेयर किया था कि रामायण के पहले लगभग 3 सालों तक उनके पास कोई काम नहीं था. उन्होंने कहा था, ‘रामायण के पहले हमारे पास काम नहीं था. पैसे भी नहीं होते थे. घर में ही खाना बनाते थे. जो सब लोगों ने लॉकडाउन में किया हमने सब पहले ही कर लिया था.’
    अपने रिलेशनशिप को लेकर देबीना ने कहा था, ‘मुझे तो लगा था कि हमें सबकुछ पता है एक दूसरे के बारे में. ऐसे लॉकडाउन जैसी फीलिंग पहले भी हमारे साथ हुई है. हम जब नए थे तब हमारे पास काम नहीं होता था और हम घर पर ही रहते थे.’

    Share:

    अमेरिकी खुफिया विभाग का दावा- रूसी सेना को यूक्रेन पर हमले का मिल चुका है आदेश

    Mon Feb 21 , 2022
    वॉशिंगटन। रूस और यूक्रेन (Ukraine & Russia) के बीच इन दिनों युद्ध का माहौल (war atmosphere) बना हुआ है। यूक्रेन के राष्ट्रपति(President of Ukraine) ने रूस को बातचीत का प्रस्ताव भी भेजा है। वहीं यूक्रेन के दो सैनिकों की मौत (Two Ukrainian soldiers killed) के बाद स्थिति ज्यादा गंभीर नजर आने लगी है। रूस दावा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved