img-fluid

अभिनेता गोविन्दा को लगी गोली, तुरंत अस्पताल ले जाया गया

October 01, 2024

मुम्बई। शिव सेना नेता (Shiv Sena leader) और फिल्म अभिनेता गोविंदा (Actor Govinda) को मंगलवार को मुंबई (Mumbai) के एक अस्पताल ले जाया गया, जब उन्होंने गलती से अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर (licensed revolver) से खुद को गोली मार ली थी। अभिनेता की रिवॉल्वर से गोली चल गई और गोली उनके घुटने में लगी।

घटना सुबह 4.45 बजे की है जब गोविंदा बाहर जाने की तैयारी कर रहे थे और अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर चेक कर रहे थे. फिलहाल उनका इलाज मुंबई के क्रिटी केयर अस्पताल में चल रहा है।


मामले की जांच में जुटी पुलिस
गोली चलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि गोविंदा की बंदूक को कब्जे में ले लिया गया है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है। फिलहाल गोविंदा के पैर से काफी खून बह गया है, जिससे उनकी हालत खराब बताई जा रही है। बिगड़ी हालत को देखते हुए फिलहाल उन्हें अंधेरी के क्रिटी केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कमाल की फिल्में दे चुके हैं गोविंदा
गोविंदा ने अपने करियर में कई सफल फिल्में दी हैं। गोविंदा को ‘कुली नंबर 1’, ‘हसीना मान जाएगी’, ‘स्वर्ग’, ‘साजन चले ससुराल’, ‘राजा बाबू’, ‘राजाजी’, ‘पार्टनर’ जैसी मेगा हिट फिल्मों के लिए जाना जाता है, जिसमें उन्होंने अपने किरदार से लोगों को खूब हंसाया। कॉमेडी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के लिए बॉलीवुड में उनकी अलग पहचान है। आखिरी बार एक्टर साल 2019 में फिल्म ‘रंगीला राजा’ में नजर आ थे। ये फिल्म पर्दे पर खासा सफल नहीं रही। इन दिनों वो कई टीवी रियलिटी डांस शोज का भी हिस्सा बनते हैं।

कुछ दिनों पहले ही ज्वाइन की शिवसेना
हाल में ही एक्टर ने लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना ज्वाइन की थी। लोकसभा चुनाव में उन्होंने खूब प्रचार भी किया। बता दें, सुनीता से गोविंदा की शादी हुई हैं। एक्टर के दो बच्चे हैं- एक बेटा और एक बेटी। दोनों बच्चे भी फिल्मी दुनिया का हिस्सा हैं। बेटी फिल्मों में एंट्री कर चुकी हैं, वहीं बेटा जल्द डेब्यू की तैयारी में है।

Share:

गोवा के CM सावंत और मंत्री राणे को BJP आलाकमान की नसीहत, कहा- ऐसे बयान ना दें जिससे छवि खराब हो

Tue Oct 1 , 2024
नई दिल्‍ली । गोवा (Goa) के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Chief Minister Pramod Sawant) और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे (Health Minister Vishwajit Rane) ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में भाजपा (BJP) आलाकमान से मुलाकात की. यह बैठक केंद्रीय मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के आवास पर हुई. सूत्रों के मुताबिक पार्टी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved