नोएडा। फ्लाइंग सिख (Flying Sikh) के नाम से पहचाने जाने वाले मिल्खा सिंह (Milkha Singh) का पोस्ट कोविड कॉम्प्लिकेशंस (post covid complications) की वजह से बीते दिनों निधन(Death) हो गया. निधन की जानकारी मिलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से लेकर कई नेताओं, खेलों की हस्तियों आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं, दिल्ली से सटे नोएडा स्टेडियम में नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने एक ऐसी गलती कर दी, जिससे उनका मजाक बन गया.
दरअसल, नोएडा प्राधिकरण द्वारा बनाए गए रेसिंग ट्रैक (racing track) पर मिल्खा सिंह की जगह एक्टर फरहान अख्तर की तस्वीर लगा दी गई. इसके तुरंत बाद यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. लोग नोएडा प्रशासन का मजाक उड़ाने लगे. हालांकि, फोटो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया और फोटो तुरंत हटा ली गई.
मालूम हो कि बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने मिल्खा सिंह की बायोपिक में काम किया था. ऐसे में नोएडा प्राधिकरण ने मिल्खा सिंह की फोटो के बजाय फरहान अख्तर की फोटो ही लगा दी.
बता दें कि कि मिल्खा सिंह कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद उनकी रिपोर्ट भी निगेटिव आ गई थी. हालांकि, बाद में कोविड संबंधी दिक्कतों के चलते उन्हें चंडीगढ़ स्थित पीजीआई अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. वहीं, मिल्खा सिंह के निधन से कुछ दिनों पहले उनकी पत्नी का भी कोविड के चलते निधन हो गया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved