img-fluid

ड्रग्स खरीदने के आरोप में अभिनेता Dilip Tahil का बेटा Dhruv Tahil गिरफ्तार

May 06, 2021

मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर (Bollywood actor) दिलीप ताहिल (Dilip Tahil) के बेटे ध्रुव ताहिल (Dhruv Tahil) को ड्रग्स मामले (Drugs Case) में गिरफ्तार (arrest) किया गया है. उस पर ड्रग्स खरीदने और ड्रग्स की खरीद-फरोख्त (Buying drugs and selling drugs)करने के आरोपी मुजम्म‍िल अब्दुल रहमान शेख(Muzammil Abdul Rehman Sheikh) के बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करने का आरोप है. दोनों के बीच ड्रग्स के लिए की गई व्हाट्सऐप चैट से इस बात का खुलासा हुआ है.



इस मामले में पहले अरेस्ट किए गए मुजम्म‍िल अब्दुल रहमान शेख (Muzammil Abdul Rehman Sheikh) के यहां से 35 ग्राम मेफड्रोन (M.D) बरामद किया गया था. नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत उस पर केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने उसके सेल फोन को भी जब्त कर लिया है, जिसमें ध्रुव ताह‍िल ने उससे ड्रग्स के लिए व्हाट्सऐप चैट की है.
मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के एंटी नारकोटिक्स सेल ने बुधवार को ताहिल को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि ध्रुव ताहिल को एएनसी की बांद्रा इकाई ने गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई एक ड्रग पेडलर के साथ उसकी व्हाट्सएप चैट की जांच के बाद की गई है.
जांच के दौरान यह पता चला है कि ध्रुव ताहिल 2019 से लेकर मार्च 2021 तक शेख के संपर्क में था. एक अधिकारी ने बताया कि, व्हाट्सएप चैट से कथित तौर पर पता चला कि ध्रुव ने उससे ड्रग्स प्राप्त करने के लिए संपर्क किया था. उस पर कथित तौर पर शेख के बैंक खाते में कम से कम 6 बार पैसे ट्रांसफर करने का भी आरोप है. अधिकारी ने कहा कि पुलिस आयुक्त दत्ता नलवाडे के नेतृत्व में एक एएनसी की टीम मामले की आगे की जांच कर रही है.

Share:

एमपी: कोरोना मरीजों का खेतों में इलाज कर रहे थे झोलाछाप डॉक्टर, अफसर आए तो भागे

Thu May 6 , 2021
आगर मालवा। मप्र(Madhya Pradesh) के आगर मालवा (Agar Malwa) जिले में खेत में मरीज़ों का इलाज (Treatment of patients in the field) कर रहे झोलाछाप डॉक्टर (Fake doctor) अपना डेरा डंगर उठाकर भाग खड़े हुए. मीडिया में खबर आने के बाद अफसरों की टीम (Officers Team) मौके पर पहुंच गयी थी. लेकिन डॉक्टर और मरीज़ों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved