• img-fluid

    अभिनेता Dilip Kumar रुटीन चेकअप के लिए हिंदुजा अस्पताल में हुए भर्ती, हालत स्थिर

  • June 30, 2021

    मुंबई । बॉलीवुड (Bollywood) के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) को हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभिनेता की हालत स्थिर बताई जा रही है, बताया जा रहा है कि दिलीप कुमार रुटीन चेकअप (routine checkup) के लिए अस्पताल में भर्ती हुए हैं.

    महीने में दूसरी बार हुए भर्ती
    गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में दिलीप कुमार को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जांच में पता लगा था कि उनके फेफड़ों के बाहर लिक्विड इकट्ठा हो गया था, ट्रीटमेंट के बाद लिक्विड को निकाला गया था, इसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई. इस दौरान दिग्गज अभिनेता के परिवार की तरफ से हिदायत भी दी गई थी कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें.


    वाट्सएप पर चला अफवाहों का दौर
    दरअसल जून के पहले हफ्ते की शुरुआती दिनों में ही बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. यह जानकारी खुद उनके ट्विटर हैंडल से साझा की गई थी. उनके फैंस इस खबर से परेशान हो गए थे. इसी बीच दिलीप कुमार की मौत की अफवाहों ने फैंस की धड़कनें और तेज कर दीं. व्हाट्सएप पर ऐसी अनरगल खबरों का आना शुरू हो गया था. ऐसे में सायरा बानो (Saira Banu) ने बयान जारी कर न सिर्फ लोगों की चिंताएं दूर की, बल्कि लोगों को एक हिदायत भी दी.

    सायरा की लोगों को हिदायत
    दिलीप कुमार (Dilip Kumar Tweet) के ट्विटर हैंडल से एक हेल्थ अपडेट साझा किया गया था. ट्वीट में लिखा गया, ‘व्हाट्सएप के फॉर्वर्ड मैसेजेस पर विश्वास न करें. दिलीप साहब की हालत स्थिर है. आपकी दुआओं और प्रार्थनाओं का शुक्रिया. डॉक्टर्स के अनुसार वो दो-तीन दिन में घर आ जाएंगे.’ इस मैसेज को देखने के बाद फैंस ने राहत की सांस ली.

    Share:

    रोज-रोज धमकी देकर परेशान कर रहे है दो भूत, शख्स ने पुलिस से की शिकायत

    Wed Jun 30 , 2021
      वरोदरा। कभी ना सुना हो, ऐसा एक मामला गुजरात (Gujrat) के पंचमहाल जिले के जांबुधोडा तहसील के जोटवड गांव में सामने आया हे. यहां रहने वाले एक शख्स वरसंगभाई बारिया ने जांबुधोडा पुलिस स्टेशन (Jambudhoda Police Station) में एक शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा कि जब वो खेत में काम करते हैं तो उन्हें […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved