img-fluid

एक्टर दीपक तिजोरी के साथ मशहूर प्रोड्यूसर ने की धोखाधड़ी, हड़पे पैसे, एफआईआर दर्ज

September 21, 2024

नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर (bollywood actor) दीपक तिजोरी (Deepak Tijori) के साथ धोखाधड़ी हुई है. एक्टर ने मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर (famous producer) विक्रम खाखर (Vikram Khakhar) पर पैसों की ठगी करने का आरोप लगया है. दीपक का आरोप है कि प्रोड्यूसर ने फिल्म बनाने के लिए उनसे मोटी रकम ली और फिर देने से इनकार कर दिया. दीपक ने विक्रम खाखर के खिलाफ अंबोली पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी करने को लेकर केस भी दर्ज करा दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


क्या है पूरा मामला?

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि एक्टर दीपक तिजोरी ने प्रोड्यूसर विक्रम खाखर पर फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में 17.40 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है. अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को अंबोली पुलिस स्टेशन में दीपक तिजोरी ने पैसों की धोखाधड़ी के मामले में प्रोड्यूसर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

दीपक तिजोरी ने अपनी शिकायत में कहा है कि विक्रम खाखर ने लंदन में उनकी फिल्म ‘टिप्सी’ की शूटिंग में मदद करने का वादा किया था, जिसके लिए प्रोड्यूसर ने उनसे 17.40 लाख रुपये लिये थे.

दीपक तिजोरी ने अपनी शिकायत में ये भी कहा- मैं जब भी फिल्म के स्टेटस के बारे में पूछता था तो प्रोड्यूसर विक्रम खाखर कोविड की वजह से देरी होने का बहाना बना देते थे. वो कहते थे कि यूरोप में फिल्म की शूटिंग रुक गई है. महामारी का असर कम होने के बाद भी वो फिल्म को आगे न बढ़ाने के बहाने बनाते रहे.

दीपक ने कहा कि जब उन्हें एहसास हुआ कि प्रोड्यूसर का ‘टिप्सी’ की शूटिंग शुरू करने का कोई इरादा नहीं है, तो उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे. मगर पैसे वापस ना मिलने पर एक्टर को पुलिस की मदद लेनी पड़ी.

मामले पर क्या बोली पुलिस?

पूरे मामले पर पुलिस का कहना है- यह घटना 3 मार्च 2020 से इस साल 14 मार्च के बीच की है. दीपक ने 3 मार्च 2020 को प्रोड्यूसर के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए थे. दिए गए पैसों में GST भी शामिल है. प्रोड्यूसर ने अपना वादा पूरा नहीं किया और साथ ही पैसे वापस करने से भी इनकार कर दिया है.

दीपक तिजोरी की शिकायत के बाद पुलिस ने आईपीसी प्रावधानों के तहत धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

विक्रम खाखर के बिना बनाई ‘टिप्सी’

बता दें कि विक्रम खाखर से धोखा मिलने के बाद एक्टर दीपक तिजोरी ने प्रोड्यूसर राजू चड्ढा संग मिलकर ‘टिप्सी’ फिल्म बनाई. फिल्म में एक्टिंग करने के साथ दीपक ने इसे डायरेक्ट भी किया. वहीं, फिल्म को प्रोड्यूस राजू चड्ढा ने किया. फिल्म 10 मई 2024 को रिलीज हुई थी. दीपक तिजोरी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो आशिकी, दिल है कि मानता नहीं, जो जीता वही सिकंदर जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.

Share:

पान मसाला विज्ञापन करने वाले बॉलीवुड स्टार्स पर फिर भड़के मुकेश खन्ना

Sat Sep 21 , 2024
नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) अपने बयानों के चलते हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। वह बेधड़क होकर राजनीति से लेकर बॉलीवुड तक के मुद्दों पर अपनी आवाज उठाते हैं। हाल ही में, उन्होंने पान मसाला का विज्ञापन (Pan masala advertisement) करने वाले सितारों पर गुस्सा निकाला है। बॉलीवुड के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved