मुंबई। कई बड़े इवेंट्स पर बॉलीवुड सेलेब्स(Bollywood celebs) परफॉर्म करते देखें जाते हैं, जिसको लकेर सभी ने खुलकर बताया है. लेकिन बॉलीवुड एक्टर(Bollywood actor) चंकी पांडे( Chunky Pandey) को ऐसे प्रोग्राम का इनवाइट आ चुका है, जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे. खुद चंकी पांडे( Chunky Pandey) भी इस बात को स्वीकार करते हैं कि ऐसा ऑफर(Offer) मिलने के बाद वे लगभग बेहोश हो गए थे. ये ऑफर किसी सेलीब्रेशन (Celebration) का नहीं बल्कि किसी के निधन(Funeral) पर जाने का था, जिसके लिए उन्हें 5 लाख रुपये दिए जाने वाले थे. चंकी पांडे( Chunky Pandey) को एक बिजनेसमैन के अंतिम संस्कार (Funeral) पर रोना-धोना करना था.
चंकी पांडे( Chunky Pandey) ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि साल 2009 में एक बिजनेस फैमिली ने उनसे रिक्वेस्ट की थी कि उनके वारिस के अंतिम संस्कार को अटेंड करें. ताकि वो इस चीज से अपने मेहमानों पर अलग इंप्रेशन डाल सकें कि बिजनेसमैन कई फिल्मों में पैसे लगा चुके हैं और इसी कारण वे किसी का भी उधार नहीं चुका सकेंगे. चंकी पांडे( Chunky Pandey) के मुताबिक बिजनेसमैन के परिवार वाले चाहते थे कि मैं वहां थोड़ा रोना-धोना करूं और पूरी फ्यूनरल के समय एक कोने में चुपचाप खड़ा रहूं. इस चीज से उनका सिर्फ ये ही मतलब था कि जिनको उन्हें उधार देना है उन्हें यह लगेगा कि वो कुछ एक्टर्स के साथ मिलकर एक फिल्म करने वाले थे. इस चीज के लिए वे मुझे 5 लाख रुपये भी देने के लिए तैयार थे, हालांकि मैंने इस ऑफर के लिए मना कर दिया था और परिवार का हाल देखते हुए मैंने अपनी जगह किसी और को भेज दिया था. चंकी पांडे( Chunky Pandey) ने अपनी जगह जिस एक्टर को भेजा था उन्होंने उनके नाम का खुलासा तो नहीं किया लेकिन ये जरूर बताया कि वो एक्टर काफी ख़ुशी से अंतिम संस्कार को अटेंड करने गए थे, क्योंकि चुप-चाप खड़े होने के 5 लाख रुपये काफी बड़ी रकम है. चंकी पांडे( Chunky Pandey) ने कहा, “मैं एक्टिंग तो जरूर करना चाहता हूं लेकिन सिर्फ फिल्मों में किसी के अंतिम संस्कार पर नहीं.”