• img-fluid

    अभिनेता बीरबल का निधन, 84 की उम्र में मुम्‍बई में ली अंतिम सांस

  • September 13, 2023

    नई दिल्‍ली (New Dehli) । 84 की उम्र में बीरबल (birbal) ने इस दुनिया को अलविदा (goodbye) कह दिया है। वह बीते कुछ वक्त से बीमार थे और अस्पताल (hospital) में भर्ती थे। बीरबल का असली नाम सतिंदर कुमार खोसला (Satinder Kumar Khosla) था, उन्होंने अलग अलग भाषाई फिल्मों में काम किया। सिनेमाई दुनिया से एक बार फिर से एक दुखद खबर सामने आई है। अभिनेता बीरबल खोसला ने मंगलवार की शाम को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। 84 की उम्र में उन्होंने मुंबई में अपनी आखिरी सांस ली। बीरबल का असली नाम सतिंदर कुमार खोसला था और उन्होंने बहुत सी हिंदी, पंजाबी, भोजपुरी और मराठी फिल्मों में काम किया था।


    लंबे समय से थे बीमार
    बॉलीवुड की पुरानी हिंदी फिल्मों के हास्य कलाकार बीरबल लंबे समय से बीमार चल रहे थे और मुंबई के धीरूभाई कोकिला बेन अस्पताल में भर्ती थे , जहां बीते शाम 07.30 बजे उनका निधन हो गया। सोशल मीडिया पर सिंटा ने भी बीरबल को श्रद्धांजलि दी है। वहीं साथ ही साथ कुछ सितारों और फैन्स ने भी उन्हें याद किया है। पोस्ट में बताया गया है कि 1981 से वो सिंटा के सदस्य थे।

    500 से अधिक फिल्मों में किया काम
    बीरबल ने अपने करीब चार दशक के फिल्मी करियर में पांच सौ से अधिक फिल्मों में हास्य अभिनय किया है। उनकी कुछ प्रमुख लोकप्रिय फिल्मों मे दो बदन, बूंद जो बन गये मोती, शोले, मेरा गांव मेरा देश, क्रांति, रोटी कपड़ा और मकान, अनुरोध, अमीर गरीब , सदमा और दिल जैसी फिल्मों शामिल हैं।

    Share:

    श्रीलंका पर जीत दर्ज करने पर कप्‍तान रोहित का बयान, बोले- निश्चित रूप से हम इस तरह की पिचों पर खेलना चाहेंगे

    Wed Sep 13 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli) । श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ मिली जीत पर कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) का बयान (Statement) सामने आया है। उन्होंने कहा है कि निश्चित रूप से हम इस तरह की पिचों (pitches) पर खेलना चाहेंगे। हमारे लिए भी ये मैच चुनौतियों (challenges) से भरा था। भारतीय क्रिकेट टीम के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved