मुंबई। मुंबई की विशेष अदालत (special court of mumbai) ने सोमवार को ड्रग मामले (drug case) में फिल्म अभिनेता अरमान कोहली (Film actor Armaan Kohli) की नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) कस्टडी एक सितंबर तक बढ़ाने का आदेश जारी किया है। विशेष अदालत के इस आदेश के बाद एनसीबी टीम अरमान कोहली से ड्रग की अंतरराष्ट्रीय तस्करी के बारे में गहन पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार रविवार को एनसीबी ने अरमान कोहली को ड्रग पेडलर अजय राजू सिंह की निशानदेही पर गिरफ्तार किया था। इस मामले में कल अवकाशकालीन कोर्ट ने अजय राजू सिंह व फिल्म अभिनेता अरमान कोहली को एक दिन की एनसीबी कस्टडी में भेज दिया था। सोमवार को अभिनेता अरमान कोहली व ड्रग पेडलर अजय राजू सिंह को अतिरिक्त कस्टडी के लिए एनसीबी ने विशेष कोर्ट में पेश किया।
मामले की सुनवाई के दौरान एनसीबी ने कोर्ट को बताया कि फिल्म अभिनेता अरमान कोहली के पास दक्षिण अफ्रीका की विदेशी ड्रग पाई गई। ऐसे में इस मामले की गहन जांच के लिए दोनों आरोपितों की एनसीबी कस्डटी आवश्यक है। इसके बाद विशेष कोर्ट ने अरमान कोहली व अजय राजू सिंह को एक सितंबर तक एनसीबी कस्टडी में भेजने का आदेश जारी किया। इस मामले की गहन छानबीन एनसीबी कर रही है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved