img-fluid

अभिनेता Armaan Kohli की एनसीबी कस्टडी एक सितंबर तक बढ़ी

August 31, 2021

मुंबई। मुंबई की विशेष अदालत (special court of mumbai) ने सोमवार को ड्रग मामले (drug case) में फिल्म अभिनेता अरमान कोहली (Film actor Armaan Kohli) की नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) कस्टडी एक सितंबर तक बढ़ाने का आदेश जारी किया है। विशेष अदालत के इस आदेश के बाद एनसीबी टीम अरमान कोहली से ड्रग की अंतरराष्ट्रीय तस्करी के बारे में गहन पूछताछ कर रही है।


जानकारी के अनुसार रविवार को एनसीबी ने अरमान कोहली को ड्रग पेडलर अजय राजू सिंह की निशानदेही पर गिरफ्तार किया था। इस मामले में कल अवकाशकालीन कोर्ट ने अजय राजू सिंह व फिल्म अभिनेता अरमान कोहली को एक दिन की एनसीबी कस्टडी में भेज दिया था। सोमवार को अभिनेता अरमान कोहली व ड्रग पेडलर अजय राजू सिंह को अतिरिक्त कस्टडी के लिए एनसीबी ने विशेष कोर्ट में पेश किया।

मामले की सुनवाई के दौरान एनसीबी ने कोर्ट को बताया कि फिल्म अभिनेता अरमान कोहली के पास दक्षिण अफ्रीका की विदेशी ड्रग पाई गई। ऐसे में इस मामले की गहन जांच के लिए दोनों आरोपितों की एनसीबी कस्डटी आवश्यक है। इसके बाद विशेष कोर्ट ने अरमान कोहली व अजय राजू सिंह को एक सितंबर तक एनसीबी कस्टडी में भेजने का आदेश जारी किया। इस मामले की गहन छानबीन एनसीबी कर रही है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की आखिरी टुकड़ी भी लौटी

Tue Aug 31 , 2021
वॉशिंगटन। तालिबान(Taliban) के कब्जे वाले अफगानिस्तान (Afgahnistan) से अमेरिका (America) 20 साल बाद पूरी तरह से वापस जा चुका है. तय समय सीमा से पहले अफगान में अमेरिकी सैनिक C-17 विमान से हमवतन लौट गए. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) ने बताया कि ‘अफगानिस्तान(Afghanistan) में अमेरिका (America) की 20 साल से जारी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved