नई दिल्ली। बॉलीवुड के कई बड़े नाम इन दिनों NCB की जांच के घेरे में हैं। इस बीच एक बड़ी जानकारी सामने आई है। जांच के दौरान ही अभिनेता अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) देश छोड़कर जा चुके हैं। एनसीबी ने 16 दिसंबर को अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) से एक बार फिर उपस्थित होने को कहा था। लेकिन, अर्जुन एनसीबी के सामने पूछताछ के लिए उपस्थित नहीं हुए थे।
इस समन के बाद जब अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) NCB के सामने उपस्थित नहीं हो सके, तब उन्होंने अपने वकील के जरिए 22 दिसंबर तक के वक्त की मांग की थी। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी अपकमिंग फिल्म ‘नेल पॉलिश’ (Nail Polish) का प्रचार काम देख रही टीम ने जानकारी दी है कि अर्जुन रामपाल इन दिनों देश के बाहर हैं। वह बीते दिनों किसी काम से लंदन चले गए हैं।
अर्जुन रामपाल की शुक्रवार को मीडिया से होने वाली बातचीत भी टाल दी गई थी। अर्जुन रामपाल की ये फिल्म ‘नेल पॉलिश’ (Nail Polish) नए साल के पहले दिन ओटीटी पर रिलीज होने वाली है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved