मुंबई। एक्टर अनूप सोनी (Anup Soni) टीवी इंडस्ट्री का एक जाना माना चेहरा हैं. सोनी के शो ‘क्राइम पेट्रोल (Crime Petrol)’ से घर-घर में अपनी पैठ बनाने वाले अनूप सोनी (Anup Soni) को आज हर कोई जानता है. टीवी के साथ अनूप सोनी (Anup Soni) हिंदी फिल्मों (Hindi Films) में भी खूब काम कर चुके हैं. इसी बीच एक्टर ने फैंस से अपने करियर से जुड़ीं एक और उपब्धि के बारें में एक अहम जानकारी दी है.
अनूप सोनी (Anup Soni) ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर कर फैंस को बताया कि उन्होंने ऑनलाइन इन्वेस्टिगेशन कोर्स (investigation course) किया था, जिसके सर्टिफिकेट को उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. अनूप सोनी (Anup Soni) ने कैप्शन में लिखा, ‘मैंने लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए क्राइम सीन इन्वेस्टिगेशन में सर्टिफिकेट कोर्स करने का फैसला किया था, ताकि मैं अपनी शक्ति को और ज्यादा रचनात्मक कार्यों में लगा सकूं. पर वास्तव में कई सालों बाद फिर से पढ़ाई के दौर में जाना बहुत ज्यादा चैलेंजिंग था, लेकिन मैंने उसे चुना और मुझे यह गर्व है कि मैंने यह कोर्स पूरा किया.”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved