img-fluid

कोरोना के बाद एक्टर Anirudh Dave की बिगड़ी तबीयत, ICU में भर्ती

May 01, 2021

नई दिल्ली। कोरोना वायरस(Corona Virus) महामारी(Pandemic) का दूसरी लहर(Second Wave) और भी भयानक रूप लेकर आया है. इस दौरान कई सारे लोग ऐसे हैं कि इस महामारी(Pandemic) का शिकार होकर ठीक भी हो गए हैं मगर कुछ ऐसे भी हैं जो वायरस(Virus) के प्रकोप से जूझते नजर आ रहे हैं. एक्टर अनिरुद्ध दवे (Actor Anirudh Dave) कुछ समय पहले कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए थे मगर उनकी हालत अब पहले से ज्यादा खराब हो गई है. एक्टर अनिरुद्ध दवे (Actor Anirudh Dave) को आईसीयू (ICU) में शिफ्ट किया गया है. इस बात की जानकारी उनकी खास दोस्त ने दी है.
एक्टर अनिरुद्ध दवे (Actor Anirudh Dave) की दोस्त आस्था चौधरी (Aastha Choudhary) ने बताया कि- दोस्त अनिरुद्ध दवे (Anirudh Dave) की सलमाती के लिए दुआ करिए. वे ICU में हैं. कृपया अपने व्यस्त जीवन से कुछ समय निकाल कर उनके लिए दुआ मांगिए.



एक्टर अनिरुद्ध दवे (Actor Anirudh Dave) एक हफ्ते पहले मतलब 23 अप्रैल के दिन कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया था. मगर जब तबीयत ज्यादा बिगड़ गई तो उनकी सेहत का ध्यान रखते हुए उन्हें ICU में शिफ्ट करना पड़ा.
अनिरुद्ध दवे ने कोरोना पॉजिटिव होने के बाद टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए गए इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने खुद को भोपाल के होटल में क्वारनटीन कर लिया है. उनके मुताबिक हालात बड़े खराब हैं और इस बीमारी को गंभीरता से लेने की जरूरत है.
अनिरुद्ध टीवी की दुनिया का जाना-माना नाम हैं और कई सारे पॉपुलर सीरियल्स का हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने शक्ति- अस्तित्व के एहसास की, पटियाला बेब्स समेत कई सारे शोज में नजर आए हैं. वे अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम में भी नजर आएंगे. उन्होंने शुभी अहूजा से शादी की है और इसी साल फरवरी में वे एक बेटे के पिता बने थे.

Share:

भारतीय वैज्ञानिकों ने सोयाबीन की अधिक उपज देने वाली और कीट प्रतिरोधी किस्म विकसित की

Sat May 1 , 2021
  नई दिल्ली : भारतीय वैज्ञानिकों (Scientists) ने सोयाबीन (Soybean) की एक अधिक उपज देने वाली और कीट प्रतिरोधी किस्म विकसित की है. एमएसीएस 1407 (MACS 1407) नाम की यह नई विकसित किस्म असम (Asam), पश्चिम बंगाल (West Bengal), झारखंड (Jharkhand), छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) और पूर्वोत्तर राज्यों में खेती के लिए उपयुक्त है और इसके बीज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved