नई दिल्ली। कोरोना वायरस(Corona Virus) महामारी(Pandemic) का दूसरी लहर(Second Wave) और भी भयानक रूप लेकर आया है. इस दौरान कई सारे लोग ऐसे हैं कि इस महामारी(Pandemic) का शिकार होकर ठीक भी हो गए हैं मगर कुछ ऐसे भी हैं जो वायरस(Virus) के प्रकोप से जूझते नजर आ रहे हैं. एक्टर अनिरुद्ध दवे (Actor Anirudh Dave) कुछ समय पहले कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए थे मगर उनकी हालत अब पहले से ज्यादा खराब हो गई है. एक्टर अनिरुद्ध दवे (Actor Anirudh Dave) को आईसीयू (ICU) में शिफ्ट किया गया है. इस बात की जानकारी उनकी खास दोस्त ने दी है.
एक्टर अनिरुद्ध दवे (Actor Anirudh Dave) की दोस्त आस्था चौधरी (Aastha Choudhary) ने बताया कि- दोस्त अनिरुद्ध दवे (Anirudh Dave) की सलमाती के लिए दुआ करिए. वे ICU में हैं. कृपया अपने व्यस्त जीवन से कुछ समय निकाल कर उनके लिए दुआ मांगिए.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved