नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के अभिनेता प्रोसेनजीत चटर्जी (Prosenjit Chatterjee) फूड डिलीवरी का ऑर्डर किये जाने पर डिलीवरी नहीं किए जाने पर इतने खफा हो गए कि उन्होंने शिकायत सीधे कहीं ओर नहीं, बल्कि देश के प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को ट्वीट कर ध्यान देने की अपील की।
उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि वह ऐसे मुद्दे पर ध्यान दिलाना चाहते हैं, जो उन्हें आवश्यक लगा है। प्रोसेनजीत चटर्जी ने ट्विटर पर दोनों नेताओं को टैग करते हुए लिखा, “आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, उत्सव की बधाई।”
https://t.co/ef7BQHd3A4 pic.twitter.com/hgh4RWR9VB
— Prosenjit Chatterjee (@prosenjitbumba) November 6, 2021
उन्होंने कहा कि हाल ही में उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ा जब एक डिलीवरी एप के माध्यम से ऑर्डर खाना उन तक नहीं पहुंच सका। यह ऑर्डर ऑनलाइन फूड डिलीवरी सर्विस स्विगी के जरिए दिया गया था। अभिनेता ने बताया कि उनका ऑर्डर प्रीपेड था, कंपनी के साथ इस मुद्दे को उठाने के बाद उन्हें पैसे वापस लौटा दिए गए।
प्रोसेनजीत चटर्जी द्वारा अपनी समस्या के लिए जिस तरह से पीएम और सीएम को टैग किया है, उस पर लोगों ने मिली जुली प्रतिक्रिया दी है। कोई उनका मजाक उड़ा रहा है तो कुछ लोग उनके समर्थन में सामने आए हैं, हालांकि एक यूजर ने लिखा, उन सभी लोगों को शर्म आनी चाहिए जो सीएम और पीएम को टैग करने के लिए आपका मजाक उड़ा रहे हैं। यह राष्ट्रीय समस्या नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय समस्या है। संयुक्त राष्ट्र को इस पर ध्यान देना चाहिए। एक अन्य यूजर ने लिखा, मैंने कई बार इस समस्या का सामना किया है। हर बार मुझे स्विगी से पैसे वापस मिले हैं, लेकिन हां, अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड़ा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved