• img-fluid

    पीएनबी के सामने से लाखों के जेवर सहित एक्टिवा चोरी

  • April 22, 2022

    बैतूल। नगर के सिविल लाइन्स स्थित पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank at Civil Lines) के सामने से एक चोर ने लाखों रुपए के जेवर डिक्की में रखी एक्टिवा शुक्रवार को दिनदहाड़े 11 बजे उड़ा ली। एक्टिवा चोर बैतूलबाजार की ओर गया है। पुलिस बैंक के सीसीटीवी फुटेज (cctv footage) निकालकर चोर की तलाश में जुट गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और आसपास के दुकानदारों से पूछताछ भी की।
    गंज थाना प्रभारी सतीश अंधवान ने बताया कि आवेदक ने अपने आवेदन में बताया है कि वे लॉकर में जेवर रखने गए थे। स्कूटी की डिक्की में पासबुक, जेवर और कुछ कागजात रखे थे। जेवर कितने के थे, यह बिल प्रस्तुत करने पर ही स्पष्ट हो सकेगा। आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।



    एक नजर में समूचा घटनाक्रम
    प्राप्त जानकारी के अनुसार सेवानिवृत्त शिक्षक अनिल कुमार सांईखेड़कर निवासी विकास नगर बैतूल के परिवार में परसो शादी होने की वजह से वह शुक्रवार प्रात: 11 बजे के दरम्यिान सिविल लाइन स्थित पंजाब नेशनल बैंक एक्टिवा एमपी 48 एमएस 6329 से पहुंचे। स्कूटी बैंक के सामने खड़ी कर वह बैंक के भीतर पहुंचे और अधिकारियों से चर्चा करने के उपरांत उन्होंने अपना लॉकर आपरेट किया। इसके बाद वह बाहर आए और एक्टिवा में लॉकर से निकाले गए जेवर जिनकी अनुमानित कीमत 6 से 7 लाख रुपए है एक्टिवा की डिक्की में रखकर तरबूज की दुकान पर फल खरीदने लग गए। इसी दौरान चंद मिनटों में एक नकाबपोश आया और एक्टिवा में लगी चाबी से एक्टिवा चालू कर रफू चक्कर हो गया।
    बोले शिक्षक लुट गई जिंदगी भर की कमाई
    एक्टिवा चोरी होने के बाद मायूस सेवानिवृत्त शिक्षक श्री सांईखेड़कर ने बताया कि उनकी जिंदगी भर की कमाई एक झटके में ही लुट गई। उन्होंने बताया कि उनके परिवार में परसो मुलताई में शादी है। इसी के चलते वह बैंक के लॉकर से जेवर निकाले आए थे। उन्होंने बताया कि जेवर निकालकर उन्हें एक्टिवा की डिक्की में रखा था और चाबी लगी एक्टिवा पास ही खड़ी कर वह फल खरीदने लगे गए थे। इसी दौरान यह सबकुछ घट गया। उन्होंने बताया कि एक्टिवा की डिक्की में पास, कुछ कागजात सहित 6 से 7 लाख रुपए कीमत के जेवर भी रखे हुए थे।
    बैंक पहुंचकर पुलिस ने की पूछताछ
    सेवानिवृत्त शिक्षक ने जेवर, कागजात, पासबुक सहित एक्टिवा के चोरी होने की गंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जिसके बाद गंज पुलिस पीएनबी बैंक पहुंची और यहां पर पूछताछ करने के साथ-साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी निकाले जिसमें शिक्षक श्री सांईखेडेकर की एक्टिवा एक नकाबपोश ले जाते हुए स्पष्ट दिखाई दे रहा है। आगे के सीसीटीवी कैमरे चैक करने पर पुलिस को एक्टिवा चोर बैतूलबाजार की ओर जाते हुए दिखाई दिया है। पुलिस एक्टिवा चोर की सरगर्मी से तलाश करने में जुट गई है।
    चोर की तलाश में जुटी पुलिस
    इस घटना के बाद शाम 7 बजे तक बैतूल एसडीओपी सृष्टि भार्गव, गंज थाना प्रभारी सतीश अंधवान, बैतूल बाजार टीआई एबी मर्सकोले टीम के साथ बैतूल बाजार फोरलेन पर इस चोर की तलाश करते नजर आए लेकिन चोर का कोई सुराग नहीं लग सका। सीसीटीवी कैमरे में एक्टिवा चोर एल्बी लॉन के पास फोरलेन ब्रिज से तक जाता हुआ दिखाई दे रहा है लेकिन इसके बाद चोर लापता हो गया। फोरलेन पर लगे सीसीटीवी में चोर कहीं नजर नहीं आ रहा है।
    रैकी कर रहा था चोर
    नगर के पॉश इलाके सिविल लाइन्स क्षेत्र में स्थित पीएनबी बैंक में दिन दहाड़े यह घटना घटित होना यह बताती है कि कहीं ना कहीं बैंक में आने वाले ग्राहकों पर चोरों की पैनी नजर रहती है। इस मामले में भी चोर ने पूरी तरह से रैकी कर घटना को अंजाम दिया। वरना चोर को क्या मालूम था कि एक्टिवा की डिक्की में जेवर रखे हुए हैं। बहरहाल बैंक में इस तरह से संदिग्धों की करतूत निश्चित ही लोगों की मेहनत की कमाई पर हाथ साफ कर रही है।

    Share:

    गुरू अर्जुन देव: धर्मरक्षक व मानवता के सच्चे सेवक

    Sat Apr 23 , 2022
    – योगेश कुमार गोयल सिख धर्म में पांचवें गुरू श्री अर्जुन देव के बलिदान को सबसे महान् माना जाता है, जो सिख धर्म के पहले शहीद थे। उन्हें ‘शहीदों के सिरताज’ भी कहा जाता है। अमृतसर के गोइंदवाल साहिब में जन्मे गुरु अर्जुन देव के मन में सभी धर्मों के प्रति अथाह सम्मान था, जो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved