img-fluid

MP: बोरवेल खुला छोड़ने के मामले में 2 लोगों को हुई जेल

March 17, 2023

विदिशा: बीते दिन मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के विदिशा जिले (Vidisha district) के लटेरी तहसील (Lateri Tehsil) के खेर खेड़ी गांव में एक मासूम बोरवेल (borewell) में गिर गया था. जिसके बाद प्रशासन (Administration) ने रेस्क्यू (rescue) किया लेकिन मासूम को बचा पाने में नाकाम रहा. लगभग 24 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मासूम को निकाला गया लेकिन उसकी मौत हो गई. इसके बाद बाद बोरवेल खुला छोड़ने वालों पर एक्शन लेते हुए डीएम (DM) ने कार्रवाई की है और दो लोगों को जेल भेजा है.

विदिशा जिले की लटेरी तहसील के खेरखेरी पठार गांव के एक खेत के कच्चे बोरवेल में आठ साल का लोकेश अहिरवार गिर गया था जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई थी. जिस वक्त ये हादसा हुआ बच्चा अपने माता पिता के साथ खेत में खेल रहा था. बताया जा रहा है कि एक खेत है जिसमें धनिया की खेती की गई है और इसकी वजह से बोरबेल दिखाई नहीं दिया और बच्चा खेलते – खेलते उसमें गिर गया. उसके बाद प्रशासन ने रेस्क्यू करके बच्चे को बाहर निकाला औऱ उसे अस्पताल ले जाया गया जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


बच्चे की मौत के बाद सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को ट्वीट करके दुख जताया था. उन्होंने लिखा था कि विदिशा जिले की लटेरी तहसील के खेरखेड़ी गांव में 7 वर्षीय मासूम के बोरवेल में गिरने की घटना दु:खद है. मैंने स्थानीय प्रशासन को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं और उनके संपर्क में हूं. इसके अलावा सीएम ने कहा कि पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाएगा.

मासूम के गिरने के बाद परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल हो गया था. जिस जगह बच्चा गिरा था वहां पर काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए थे औऱ बच्चे की सलामती की दुआ कर रहे थे. लेकिन बच्चा निकला तो डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके अलावा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला की बच्चे की मौत 12 घंटे पहले ही हो गई थी.

Share:

1 अप्रैल से बदलने वाली है महाकाल मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था, जानिए क्या होंगे बदलाव

Fri Mar 17 , 2023
उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) की सुरक्षा व्यवस्था (security system) आगामी 1 अप्रैल से बदलने वाली है। कुछ दिनों पूर्व खोले गए टेंडर (Tender) के बाद अब मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी महाराष्ट्र की क्रिस्टल इंट्रीग्रेटेड सर्विसेज प्रा. लि. (Crystal Integrated Services Pvt. Ltd.) को दे दी गई है। यह कंपनी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved