इंदौर। शहर में नशाखोरी करने वालों और उन्हें सप्लाय करने वालों के खिलाफ नारकोटिक्स विंग लगातार कार्रवाई करेगी। ऐसे 25 से ज्यादा स्थान चिह्नित किए गए हैं, जहां नशे का कारोबार लंबे समय से फल-फूल रहा है। कम उम्र के बच्चे भी नशे के आदी हो गए हैं। इस पर नियंत्रण पाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। डीआईजी (नारकोटिक्स) महेशचंद्र जैन ने बताया कि बड़ी ग्वालटोली, चंदन नगर, धार रोड, कुलकर्णी नगर, परदेशीपुरा, भागीरथपुरा, आजाद नगर, मूसाखेड़ी, बाणगंगा, पालदा, चितावद सहित ऐसे 25 स्थान चिह्नित किए गए हैं, जहां जल्द ही एक साथ बड़ा अभियान चलाया जाएगा।
हाल ही में कुछ स्थानों पर नारकोटिक्स विंग ने छापामार कार्रवाई की थी, जिसमें कुछ महिलाएं भी हत्थे चढ़ी थीं, जो नशे के कारोबार में लगी हैं। बड़ी ग्वालटोली में तो कार्रवाई के दौरान कुछ नाबालिग बच्चे भी मिले थे, जो पावडर और गांजा पी रहे थे। उन्हें भी समझाइश दी गई और कहा गया कि फिर पकड़े गए तो होगी कार्रवाई। डीआईजी ने बताया कि स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर भी विंग के अधिकारी-कर्मचारी कार्य करेंगे, ताकि समाज विरोधी इस बुराई को खत्म किया जा सके। इस अभियान में आमजनों को भी जोड़ा जा रहा है, जो ऐसे स्थानों पर संचालित किए जा रहे नशे के गोरखधंधे को पकड़ाने में मदद करेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved