उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

सिंहस्थ क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण पर होगी कार्रवाई

  • जोन 1 में फिर से होगा सर्वे-जोन 2 में 50 नोटिस आज देंगे-जोन 3 में 30 नोटिस पहले दे चुके हैं और 50 आज बँटेंगे
  • कलेक्टर के निर्देश पर आज 150 चिन्हित घरों पर नोटिस लगेंगे-मुनादी भी करवाई जाएगी

उज्जैन। कई महीनों से बंद पड़ी सिंहस्थ क्षेत्र के अतिक्रमणों पर कार्रवाई अब फिर शुरू होने वाली है। कलेक्टर के निर्देश के बाद आज 150 अतिक्रमण करने वालों को नोटिस दिए जाएँगे। मुनादी कर समय अवधि दी जाएगी, इसके बाद यह अतिक्रमण हटाए जाएँगे।


सिंहस्थ क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध अतिक्रमण हो चुके हैं और कई जगह लोगों ने शेड बना लिए हैं और पक्के मकान भी बना लिए हैं। आश्रम की आड़ में कई जगह बड़ी-बड़ी बिल्डिंगें भी बन गई है जो नियम विरुद्ध हैं। कल कलेक्टर के निर्देश के बाद नगर निगम ने ऐसे सभी सिंहस्थ क्षेत्र के अतिक्रमणों की सूची तैयार कर चिन्हित कर ली है। जोन 2 में आज नोटिस दिए जाएँगे, वहीं जोन 1 में आज सर्वे किया जाएगा और फिर नोटिस बाँटे जाएँगे। बात जोन क्रमांक 1 की की जाए तो यहाँ पर ग्यारसी नगर, तिलकेश्वर बस्ती, सोमवारिया क्षेत्र में कई जगह पक्के-पक्के मकान बन गए हैं और अवैध रूप से सिंहस्थ भूमि पर शेड भी बना रखे हैं। इस क्षेत्र के सभी स्थानों का आज फिर से सर्वे किया जाएगा। नगर निगम की टीम सर्वे करेगी और इसके बाद नोटिस दिए जाएँगे। इसके अलावा जोन 2 में पाँच नंबर नाका से लेकर मंगलनाथ, खाक चौक चौराहे तक कई लोगों ने खेत और सड़क के किनारे शेड बना लिए हैं और गैरेज चला रहे हैं तथा आटो डील का धंधा भी कर रहे हैं। इन सभी को हटाया जाएगा, वहीं खाक चौक चौराहे से मंगलनाथ मंदिर तक भी लोगों ने आश्रम एवं मंदिर की आड़ में सिंहस्थ क्षेत्र की भूमि पर अतिक्रमण कर रखा है सभी को हटाया जाएगा, वहीं जोन क्रमांक 3 में 30 नोटिस पहले दे चुके हैं और आज 50 नोटिस और जारी किए जाएँगे जिसमें नरसिंह घाट, भूखी माता एवं अन्य क्षेत्र शामिल हैं। नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक ने बताया 150 नोटिस आज दिए जाएँगे और तय समय अवधि के बाद इन पर कार्रवाई शुरू की जाएगी। उल्लेखनीय है कि पूर्व में तत्कालीन कलेक्टर आशीष सिंह के समय इन अतिक्रमणों को हटाने के लिए कार्रवाई चली थी।
लेकिन बाद में यह कार्रवाई रुक गई थी।

Share:

Next Post

समाज के उत्थान तथा आम लोगों की समस्या को उजागर करने में पत्रकारों की अहम भूमिका

Tue Feb 13 , 2024
महिदपुर रोड। आंचलिक पत्रकार संघ द्वारा नगर के पोरवाल मांगलिक परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में विधायक दिनेश जैन ने कहा समाज के उत्थान शासन की योजनाओं सुविधाओं को जमीनी धरातल पर मूर्तरूप प्रदान करने में पत्रकारों की अहम भूमिका है। आंचलिक पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश टांक ने पत्रकारों के हितों के संबंध […]