img-fluid

आज से भिक्षुकों और ट्रैफिक सिग्नलों पर सामान बेचने वालों पर होगी कार्रवाई

December 23, 2022

NGO के साथ निगम की टीमें भी जाएगी, भिक्षुकों को परदेशीपुरा केंद्र पर भेजेंगे
इंदौर।  शहर के कई चौराहों पर भिक्षावृत्ति (beggary)  करने वाले लोगों के खिलाफ एवं ट्रैफिक सिग्नलों (traffic signals) के आसपास सामान बेचने वालों पर आज से निगम (corporation) की टीमें कार्रवाई कर उन्हें वहां से हटाएंगी। कई बार सिग्नलों के आसपास सामान बेचने वालों के जत्थे जमा हो जाते हैं, जिसके कारण दुर्घटनाओं (accidents) का अंदेशा बना रहता है।


नगर निगम (municipal corporation) द्वाराा शहर के विभिन्न फुटपाथों पर कब्जा जमाए लोगों को भी हटाया जा रहा है और साथ ही कब्जे भी हटाए जा रहे हैं। प्रवासी सम्मेलन (migrant convention) के चलते निगम द्वारा तमाम तैयारियां की जा रही हैं, लेकिन चौराहे संवारने के बाद वहां लगी सामान बेचने वालों की भीड़ अब हटती नजर आएगी। निगम ने कुछ समय पहले भिक्षावृत्ति में लिप्त लोगों को मंदिरों से लेकर चौराहों तक से पकडक़र भिक्षुक पुनर्वास केंद्र भेजने का अभियान चलाया गया था, लेकिन थोड़े समय में यह अभियान बंद हो गया था। कल कमिश्नर प्रतिभा पाल ने अभियान को फिर से बड़े पैमाने पर चलाने के निर्देश दिए, ताकि प्रवासी सम्मेलन के दौरान चौराहों पर अप्रिय स्थिति न बने। एनजीओ की टीमों के साथ-साथ नगर निगम की टीमें पलासिया, गीताभवन चौराहा, रीगल, विजय नगर से लेकर रेडीसन, बापट और कई प्रमुख चौराहों पर आज से अभियान चलाएगी। अधिकारियों के मुताबिक इसके लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं, जो ट्रैफिक सिग्नलों के आसपास सामान बेचने वालों को भी हटाने की कार्रवाई करेगी, साथ ही भिक्षावृत्ति कर रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी करेगी। पूर्व में ऐसा ही अभियान चलाकर करीब 80 से ज्यादा भिक्षुकों को केंद्र भेजा गया था, जहां उन्हें रोजगार के लिए विभिन्न प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं। निगम द्वारा वहां नया दो मंजिला भिक्षुक केंद्र भी बनाया जा रहा है, जिसका काम जारी है। सात से आठ टीमें आज कार्रवाई के लिए अलग-अलग स्थानों पर पहुंचेंगी। कई बार यातायात पुलिस के अधिकारी भी इन्हें हटाने के लिए निगम और संबंधित थानों को पत्र लिख चुके हैं।

Share:

नए साल से मंहगी हो जाएगी Tata Motors की ये कार, जानें कितनी बढ़ सकती है कीमतें

Fri Dec 23 , 2022
नई दिल्ली। देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors जनवरी 2023 से Tiago EV की कीमतों में चार प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Tata Passenger Electric Mobility) और टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के प्रबंध निदेशक, शैलेश चंद्र ने हाल ही में एक बातचीत में इसकी पुष्टि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved